चलती ट्रेन में युवती से बलात्कार, एसी कोच में घुसकर दो युवकों ने किया रेप

Published : May 18, 2024, 06:01 PM IST
rape case in train

सार

मध्यप्रदेश की एक लड़की के साथ चलती ट्रेन में बलात्कार हुआ है। इस मामले में युवती ने ग्वालियर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली एक युवती के साथ एक्सप्रेस ट्रेन में बलात्कार हुआ है। युवती एसी कोच में यात्रा कर रही थी। तभी दो युवक ट्रेन में घुसे, उन्होंने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया। इस मामले में युवती ने ग्वालियर पहुंचकर केस दर्ज कराया था।

ये है पूरा मामला

एमपी के ग्वालियर निवासी एक युवती तुलसी एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। यात्रा के दौरान दो अज्ञात युवक ट्रेन में आए और उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके साथ दोनों ने बलात्कार किया। बलात्कार के बाद दोनों युवक फरार हो गए। युवती ने इस मामले ग्वालियर पहुंचकर युवती ने जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी, पुलिस युवती की बातों पर विश्वास नहीं कर रही थी। ऐसे में उसने इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुआ। घटना के करीब 40 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर पर केस डायरी पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे भेज दी है। आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।

40 मिनट के बीच हुआ रेप

युवती ने जीआरपी को बताया कि उसके साथ मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन छूटने के बाद ठाणे के बीच करीब 40 मिनट के अंदर रेप हुआ है। उसने बताया कि जब उसे होश आया तो उसने ग्वालियर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन जीआरपी को युवती की बात पर भरोसा नहीं हुआ। इसके बाद युवती ने भोपाल पहुंचकर रेलवे पुलिस अधीक्षक को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद ग्वालियर जीाआरपी ने शिकायत दर्ज की। चूंकि मामला ठाणे के आसपास का बताया जा रहा है। इसलिए केस डायरी जीआरपी पुलिस ने ठाणे भेज दी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी