जेल से निकला तो मौत मिली! पैरोल पर बाहर आया 'पिता का हत्यारा', हाईवे पर बना गोलियों का शिकार

Published : Jul 24, 2025, 11:17 AM IST
Shivpuri highway shooting

सार

Gwalior parole murder: 2017 में पिता की हत्या कर आजीवन सजा काट रहा अजय तोमर जैसे ही पैरोल पर बाहर आया, शिवपुरी हाईवे पर गोलियों से भून डाला गया। गाड़ी में एक युवती थी, हमलावर कौन थे? पुरानी रंजिश या बदले की आग?

Ajay Tomar murder case: ग्वालियर के डीडी नगर निवासी लीलाधर उर्फ अजय तोमर, जिसने वर्ष 2017 में अपने ही पिता एएसआई हनुमान सिंह तोमर की सिर में चार गोलियां मारकर हत्या की थी, अब खुद गोलीकांड का शिकार बन गया। यह सनसनीखेज वारदात बुधवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा हाईवे पर हुई।

कौन था अजय तोमर, जिसे शिवपुरी हाईवे पर मारा गया? 

ग्वालियर के डीडी नगर निवासी लीलाधर उर्फ अजय तोमर एक ऐसा नाम है, जिसने 2017 में घर पर ही अपने पिता एएसआई हनुमान सिंह तोमर की सिर में चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त जब उसका छोटा भाई भानु प्रताप बीच-बचाव करने आया, तो उस पर भी फायरिंग की गई। अदालत ने इस जघन्य अपराध के लिए अजय को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वह जेल में सजा काट रहा था। हाल ही में वह पैरोल पर बाहर आया था।

अजय तोमर की हत्या कहां और कैसे हुई? 

बुधवार को अजय एक अर्टिगा कार में युवती के साथ घूमने निकला था। लौटते समय शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा इलाके में हाईवे किनारे वॉशरूम ब्रेक के दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गाड़ी के चालक भगत सिंह ने उसे ग्वालियर ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या अजय की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश थी? 

पुलिस इस हत्या को पुरानी दुश्मनी, पारिवारिक संपत्ति विवाद या जेल से बाहर निकलने पर किसी से दुश्मनी के कारण अंजाम दी गई साजिश मान रही है। पुलिस के अनुसार, अजय का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा था और कई संगीन मामलों में उसका नाम जुड़ चुका था। 

हत्या के समय अजय के साथ कौन था? 

सूत्रों के मुताबिक, अजय के साथ एक अज्ञात युवती मौजूद थी, जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। कार चालक भगत सिंह ने बताया कि अजय ने उससे बताया था क उसकी पैरोल 29 जुलाई को खत्म हो रही है। पैरोल की समाप्ति से पहले आसपास घूमना चाहता था, इसलिए गाड़ी किराए पर ली थी।

क्या पुलिस को हत्या के कोई सुराग मिले हैं? 

पुलिस को घटनास्थल से गोली के खाली खोखे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के सुराग मिले हैं। फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी है। शुरुआती जांच में यह हत्या सुनियोजित प्रतीत होती है। हमलावरों ने मौके पर पहुंचते ही सीधे गोलीबारी की और फरार हो गए।

क्या यह हत्या बदले की आग थी या कुछ और? 

अब सबसे बड़ा सवाल यही है-क्या यह हत्या उस पिता की हत्या का प्रतिशोध थी? या जेल से छूटने के बाद अजय ने किसी से दुश्मनी ले ली थी? फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं
MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?