ग्वालियर राम बारात विवाद: मुस्लिम समन्वयक गुड्डू वारसी की नियुक्ति पर विरोध, जानिए क्यों हुआ हंगामा?

Published : Sep 26, 2025, 12:48 PM IST
Guddu Warsi Muslim coordinator

सार

ग्वालियर में राम बारात में मुस्लिम समन्वयक गुड्डू वारसी की नियुक्ति पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। बढ़ते दबाव के बाद उन्हें पद से हटाया गया। आयोजकों ने राम बारात को योजना अनुसार आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Gwalior Ram Barat Controversy: ग्वालियर में इस साल श्री राम बारात के आयोजन को लेकर अचानक विवाद खड़ा हो गया। हिंदू संगठनों ने मुस्लिम समन्वयक नूर आलम ‘गुड्डू’ वारसी की नियुक्ति पर आपत्ति जताई। वारसी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और पिछले 25 वर्षों से रामलीला में सक्रिय हैं। हालांकि, सोशल मीडिया और स्थानीय विरोध प्रदर्शन ने मामला गरमा दिया। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि राम बारात योजना के अनुसार ही होगी।

कौन थे गुड्डू वारसी और क्यों हुई विवादित नियुक्ति?

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित श्री रामलीला चल समारोह समिति ने इस साल जुलूस के लिए तीन समन्वयक नियुक्त किए: रामनारायण मिश्रा, गुड्डू वारसी और संजय कट्ठल। वारसी का नाम आधिकारिक पोस्टरों पर आने के बाद कई हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि हिंदू परंपरा में निहित इस उत्सव में किसी गैर-हिंदू को जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए।

 

 

सोशल मीडिया और विरोध प्रदर्शन क्यों तेज़ हो गए?

हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के नेताओं ने फेसबुक और शहर के पोस्टरों के जरिए राम भक्तों से गुड्डू वारसी की नियुक्ति के खिलाफ आह्वान किया। विरोध का मुख्य कारण यह था कि हिंदू धर्म में गहराई से जुड़े इस महोत्सव में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं। सोशल मीडिया पर अभियान और पोस्टर शहरभर में दिखाई दिए।

पूर्व विधायक ने क्यों किया पद से हटाने का आदेश?

बढ़ते दबाव और विरोध प्रदर्शन के चलते पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने गुड्डू वारसी को समन्वयक पद से हटाने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच का विरोध देखते हुए हमने यह निर्णय लिया।” यह कदम विवाद को शांत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना गया।

गुड्डू वारसी का शांतिपूर्ण संदेश

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए गुड्डू वारसी ने सुलह का स्वर बनाए रखा। उन्होंने कहा कि पद की आवश्यकता भगवान की सेवा के लिए नहीं होती। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 25 वर्षों से रामलीला में भाग लेता रहा हूँ और आगे भी अपने आस्था और भागीदारी को बनाए रखूँगा।”

हिंदू समूहों की कड़ी प्रतिक्रिया क्या दर्शाती है?

बजरंग दल के मनोज रजक ने कहा, “अगर उन्हें नहीं हटाया जाता, तो हम स्वयं कार्रवाई करते। धर्म से बाहर के लोगों का हिंदू त्योहारों में कोई स्थान नहीं।” यह दर्शाता है कि धार्मिक आयोजनों में समुदायिक भावनाओं का कितना महत्व है।

आयोजन जारी, श्रद्धालुओं को आश्वासन

विवाद के बावजूद, आयोजकों ने सुनिश्चित किया कि श्री राम बारात योजना अनुसार ही आयोजित होगी। यह ग्वालियर का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आकर्षण बनी रहेगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार