
Heart Attack On Road: ग्वालियर में एक पुलिस अधिकारी की त्वरित कार्रवाई ने एक व्यक्ति की जान बचा ली। बुधवार को एक 40 वर्षीय एक्टिवा सवार को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह स्कूटर से गिर पड़ा। गनीमत रही कि थाटीपुर थाना लौट रहे सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध ने घटना देखी और तुरंत CPR देकर युवक की जान बचाई।
एक्टिवा सवार घनश्याम गौर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। राहगीरों की भीड़ देख सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत CPR देकर हार्टबीट और ऑक्सीजन सप्लाई को सामान्य किया। होश में आने के बाद युवक ने अपना नाम और घर का पता बताया। पुलिस अधिकारी ने परिजनों को सूचना देकर एम्बुलेंस बुलवाई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध ने CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) का इस्तेमाल कर युवक के दिल को पुनः चालू किया। उन्होंने तुरंत सीने पर दबाव डालना शुरू किया ताकि ऑक्सीजन और ब्लड सर्कुलेशन बना रहे। करीब 2 मिनट के प्रयास के बाद व्यक्ति को हल्का होश आने लगा। इसके बाद एम्बुलेंस मंगवाकर उसे अस्पताल भिजवाया।
राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध की बहादुरी की सराहना की। उनका कहना था कि "अगर पुलिस अधिकारी समय पर CPR न देते, तो युवक की जान बचाना मुश्किल हो जाता!"
सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक व्यक्ति की जान बचा ली। यह घटना हमें सिखाती है कि CPR जैसी जीवनरक्षक तकनीकों को सीखना कितना जरूरी है। CPR सीखें, सतर्क रहें और जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।