
Madhya Pradesh crime: MP के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को वाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
सूत्रों के अनुसार, हिम्मत कोठारी ने फेसबुक पर अपने नाम से एक पेज बना रखा है, जिसमें उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। बुधवार शाम 5:29 बजे, जब वे अपने घर पर बैठे थे, तभी उनके वाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आया।
संदेश में लिखा था: “घर के बाहर नहीं निकले कोठारीजी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा, प्रणाम।” इस मैसेज को देखते ही हिम्मत कोठारी ने अपने पुत्र संजय कोठारी को सूचित किया। इसके बाद संजय तुरंत माणकचौक थाना पहुंचे और धमकी के स्क्रीनशॉट के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस घटना की खबर फैलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कोठारी सहित कई भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के घर पहुंचे और मामले की गंभीरता पर चर्चा की। भाजपा नेताओं ने इसे सुरक्षा चूक करार देते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है।
राजनीतिक हस्ती को मिली धमकी के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं। हिम्मत कोठारी की सुरक्षा को लेकर भी पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।