
भोपाल। कश्मीर की डल झील चलने वाले शिकारे की सवारी का आनंद अब आप भी ले सकते हैं अपने शहर भोपाल में। CM डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि बोट क्लब भोपाल पर शिकारे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे लोग डल झील की तरह लहरों पर शिकारे की सैर कर सकेंगे।
14 अगस्त को बोट क्लब पर आयोजित तिरंगा नौका यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. यादव शामिल हुए। यह आयोजन "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत किया गया।इस मौके पर उन्होंने "ये देश है वीर जवानों का" गीत भी गाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत खेलों में भी आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
गुरुवार को बोट क्लब का नजारा पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा। सैकड़ों नावों पर तिरंगा लहराता नजर आया, लोग देशभक्ति के गीत गा रहे थे और पोस्टरों के जरिए देश-प्रदेश के विकास के संदेश दे रहे थे।
CM मोहन यादव ने बताया कि भोपाल के तालाब पर लहराते तिरंगे हमें एक अलग ऊर्जा का एहसास करा रहे हैं। बड़े तालाब की लहरें जनकल्याण की प्रतिज्ञा याद दिलाती हैं और PM मोदी के लीडरशिप में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी गवर्नमेंट सबको साथ लेकर राज्य के विकास पर काम कर रही है। जल्द ही भोपाल के अपर लेक पर जनता कश्मीर के डल लेक वाला एक्सपीरियंस ले सकेंगे। उन्होंने Independence Day की शुभकामनाएं देते हुए कहा- Operation Sindoor के बाद पुरे देश में उत्साह है, लेकिन विपक्ष आर्मी से एक्शन के सबूत मांगकर राजनीति कर रहे हैं।सीएम ने कहा कि न्यायालय, सेना और चुनाव आयोग लोकतंत्र के स्तंभ हैं, और विपक्ष इन पर सवाल उठाकर लोकतंत्र पर ही अविश्वास जता रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।