MP: चाचा-भतीजी का शादी के 20 दिन बाद अपहरण! CCTV में कैद हुई हरदा की घटना

Published : Aug 05, 2025, 10:07 AM ISTUpdated : Aug 05, 2025, 10:08 AM IST
Uncle Niece Love Marriage Case

सार

Harda Kidnapping CCTV Video: हरदा में चाचा-भतीजी की लव मैरिज ने मचाया बवाल! दिल्ली में शादी के बाद युवती के परिजनों ने दिनदहाड़े किया अपहरण। CCTV में कैद हुई वारदात, भीम आर्मी नेता पर उठे सवाल, पुलिस के रडार पर कई चेहरे। क्या ये इश्क था या अपराध?

Harda Love Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दिनदहाड़े हुई एक किडनैपिंग ने सबको चौंका दिया है। मामला सीधा-सा दिखता है लेकिन जैसे-जैसे परतें खुल रही हैं, कहानी और भी रहस्यमयी होती जा रही है। एक युवक और युवती, जो रिश्ते में चाचा-भतीजी बताए जा रहे हैं, दिल्ली में लव मैरिज करके हरदा लौटे थे, लेकिन उन्हें दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया।

अपहरणा की सूचना तो मिली पर FIR नहीं

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि पुलिस को एक लड़का और लड़की के अपहरण की सूचना ज़रूर मिली थी, लेकिन अब तक इस मामले में किसी ने भी औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वहीं एएसआई दिनेश शेखावत, जो मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने भी पुष्टि की कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि एक युवक एक युवती को जबरन ले गया है।

 

 

CCTV में कैद हुआ अपहरण: 5 घंटे बाद थाने में पेशी 

इस अपहरण की पूरी घटना पास की सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में कुछ लोग युवक-युवती को जबरन कार में बैठाकर ले जाते दिख रहे हैं। करीब 5 घंटे बाद दोनों को उसी कार से थाने लाया गया।

घर से भागकर दिल्ली में की शादी 

पुलिस के मुताबिक, दोनों 1.5 महीने पहले घर से भागकर दिल्ली गए थे और शादी कर ली थी। बीते 20 दिनों से हरदा में रह रहे थे। लड़की के परिजन जब उनकी लोकेशन को ट्रेस कर पाए, तो उन्हें वापस ले जाने पहुंचे। लड़की के परिवार वालों का कहना है कि वे बस समझाने गए थे। लेकिन युवक ने आरोप लगाया कि शादी करने की सजा उसे जबरदस्ती ले जाकर दी जा रही है।

क्या भीम आर्मी नेता ने दिया साथ या की अगुवाई?

 इस पूरी घटना में भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव का नाम सामने आया है। CCTV फुटेज में वह भी कार के पास नज़र आ रहा है। उसका कहना है कि वह केवल परिवार की मदद के लिए गया था और पुलिस की लोकेशन पर ही पहुंचा।

“पति के साथ ही रहना चाहती हूं”-युवती का बयान 

हरदा एसपी चौकसे के अनुसार, युवती ने पुलिस को साफ कहा कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। उसने मां-बाप के किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया है। मामला अब कानून और पारिवारिक सम्मान के बीच उलझ गया है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील