
Harda Love Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दिनदहाड़े हुई एक किडनैपिंग ने सबको चौंका दिया है। मामला सीधा-सा दिखता है लेकिन जैसे-जैसे परतें खुल रही हैं, कहानी और भी रहस्यमयी होती जा रही है। एक युवक और युवती, जो रिश्ते में चाचा-भतीजी बताए जा रहे हैं, दिल्ली में लव मैरिज करके हरदा लौटे थे, लेकिन उन्हें दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि पुलिस को एक लड़का और लड़की के अपहरण की सूचना ज़रूर मिली थी, लेकिन अब तक इस मामले में किसी ने भी औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वहीं एएसआई दिनेश शेखावत, जो मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने भी पुष्टि की कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि एक युवक एक युवती को जबरन ले गया है।
इस अपहरण की पूरी घटना पास की सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में कुछ लोग युवक-युवती को जबरन कार में बैठाकर ले जाते दिख रहे हैं। करीब 5 घंटे बाद दोनों को उसी कार से थाने लाया गया।
पुलिस के मुताबिक, दोनों 1.5 महीने पहले घर से भागकर दिल्ली गए थे और शादी कर ली थी। बीते 20 दिनों से हरदा में रह रहे थे। लड़की के परिजन जब उनकी लोकेशन को ट्रेस कर पाए, तो उन्हें वापस ले जाने पहुंचे। लड़की के परिवार वालों का कहना है कि वे बस समझाने गए थे। लेकिन युवक ने आरोप लगाया कि शादी करने की सजा उसे जबरदस्ती ले जाकर दी जा रही है।
इस पूरी घटना में भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव का नाम सामने आया है। CCTV फुटेज में वह भी कार के पास नज़र आ रहा है। उसका कहना है कि वह केवल परिवार की मदद के लिए गया था और पुलिस की लोकेशन पर ही पहुंचा।
हरदा एसपी चौकसे के अनुसार, युवती ने पुलिस को साफ कहा कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। उसने मां-बाप के किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया है। मामला अब कानून और पारिवारिक सम्मान के बीच उलझ गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।