जबलपुर के CMHO डॉ. संजय मिश्रा ने इस मामले में अलग की कहानी कही है। उनका कहना कि बच्चे का वजन कम था। उसे 6 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखन की बात कही थी, लेकिन मां-बाप उसे डिस्चार्ज ऑन रिक्वेस्ट(अपनी मर्जी से) करा ले गए। जब वे बच्चे को लेकर गए, तब वो जीवित था। गर्मी अधिक होने से आशंका है कि उसे डिहाईड्रेशन हुआ होगा।