जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर का ये Love Jihad और धर्मांतरण का चौंकाने वाले मामला मीडिया में वायरल है। अनामिका दुबे नामक लड़की ने जब अपने प्रेमी मोहम्मद अयाज से निकाह करके जब इस्लाम धर्म अपनाया, तो फैमिली ने उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए। गुस्से में फैमिली ने 11 जून को नर्मदा के गौरीघाट पर अनामिका के जीते- जी उसका पिंडदान कर मृत्युभोज तक कर दिया। परिजनों ने बकायदा शोक संदेश छपवाकर लोगों में बांटे थे।