Indore Unique Wedding: वेजिटेरियन दुल्हन को ढूंढ़ने दूल्हे ने किया अजीब जतन, साइकिल के डंडे पर बैठाकर ड्रीम गर्ल को घर लाया

Published : Jun 10, 2023, 12:15 PM ISTUpdated : Jun 10, 2023, 12:18 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अनूठी शादी चर्चा में है। आमतौर पर दूल्हा अपनी दुल्हन को किसी महंगी और लग्जरी गाड़ी से ब्याह कर ले जाता है, लेकिन यहां साइकिल को डोली बनाया गया। इसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है।

PREV
18

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अनूठी शादी(Unique wedding indore) चर्चा में है। आमतौर पर दूल्हा अपनी दुल्हन को किसी महंगी और लग्जरी गाड़ी से ब्याह कर ले जाता है, लेकिन यहां साइकिल को डोली बनाया गया। दूल्हा साइकिल के डंडे पर दुल्हन को बैठाकर ले गया। यह शादी 9 जून को देखने मिली। इंदौर खंडवा रोड स्थित साईं बाग कालोनी के रहने वाले अमोल वाधवानी साइकिल से 3 किमी दूर खातीवाला टैंक क्षेत्र में डिम्पल भाटिया के घर अपनी बारात लेकर पहुंचे थे। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

28

पेशे से रेडिमेड गारमेंट्स बिजनेसमैन अमोल की दुल्हन डिम्पल भाटिया MBA पासआउट हैं। साइकिल के जरिये बारात ले जाने का आइडिया अमोल और डिम्पल दोनों का था। ऐसा शाकाहार को प्रमोट करने, स्वच्छता और हरियाली का संदेश देने के मकसद से किया गया।

38

अमोल बेहतर साइकिलिस्ट हैं। वे रोज सुबह साइकिलिंग करते हैं। अमोल की डिम्पल से मुलाकात भी अजीब ढंग से हुई। वे साइकिलिंग करते हुए डिम्पल की कालोनी जाते थे। यहां उन्होंने डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी के लोगों से पहचान की। अमोल ने 15 दिन डिम्पल के घर से कचरा निकलते देखा। वे यह देखना चाहते थे कि डिम्पल शाकाहारी है या मांसाहारी।

48

कपल की शादी में 80 से अधिक बाराती शामिल हुए। वे साइकिल के आगे-पीछे नाचते-गाते जा रहे थे।

58

अमोल ऐसी लड़की से ही शादी करना चाहते थे, जो शुद्ध शाकहारी हो। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई। 

68

इस बारात में ज्यादातर साइकिलिस्ट थे। इनमें अमोल के कई दोस्त दूसरे शहरों से आए थे।

78

इंदौर की इस अनूठी शादी में 'द पेडल एंथूसियास्ट क्लब' के कुछ साइकिलिस्ट गुड़गांव, मुंबई और बेंगलुरु से वर्चुअली बारात में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कर दी बेटी की शादी, न किसी को बुलाया, न किसी को हुई खबर, सिर्फ PM मोदी जानते थे, क्यों?

88

इस अनूठी बारात के जरिये अमोल-डिम्पल ने एनवायरनमेंट और एनिमल्स के प्रति दया भाव रखने का संदेश दिया। अमोल ने इससे पहले वेलेंटाइन-डे पर इंदौर में 117 किमी साइकिलिंग की थी।

यह भी पढ़ें-Fake and Chinese Eggs: संडे हो या मंडे, संभलकर खाए अंडे, पता नहीं तोड़ने पर अंदर क्या निकले?

Recommended Stories