दमोह की गंगा जमुना स्कूल Controversy: स्कूल से मस्जिद तक क्यों बनवाया गया था सीक्रेट रास्ता, वायरल हैं कुछ शॉकिंग बातें

Published : Jun 10, 2023, 10:09 AM ISTUpdated : Jun 10, 2023, 10:11 AM IST

मध्य प्रदेश के दमोह में गंगा जमुना स्कूल  में धर्मांतरण का मुद्दा अब टेरर फंडिंग और प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पीएफआई से भी जुड़ता जा रहा है। स्कूल को लेकर कलेक्टर और DEO की भूमिका भी संदिग्ध हो गई है।

PREV
17

भोपाल. मध्य प्रदेश के दमोह में गंगा जमुना स्कूल (Damoh Ganga Jamuna School Case) में धर्मांतरण का मुद्दा अब टेरर फंडिंग और प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पीएफआई से भी जुड़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि स्कूल सिर्फ एक बहाना था, इसके जरिए हिंदू बच्चों को इस्लाम कबूल कराना था। स्कूल में कथित तौर एक गुप्त रास्ता भी मिला है। आरोप है कि ये मस्जिद तक जाता है। इसी के जरिये बच्चियों को नमाज पढ़ने ले जाया जाता था। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

27

स्कूल को लेकर कलेक्टर और DEO की भूमिका भी संदिग्ध हो गई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कलेक्टर और एसपी को लिखे 7 पॉइंट के लेटर में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसमें कहा गया कि स्कूल से मस्जिद तक एक सीक्रेट रास्ता बनवाया गया था। इससे मालूम चलता है कि हिंदू छात्राओं को इस्लामिक प्रार्थना पढ़ने के लिए विवश किया जाता होगा।

37

गंगा जमना स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद इदरीश खान और उनके भाई मुस्ताक खान तेंदुपत्ता के बड़े कारोबारी हैं। उनकी दो बीड़ी कंपनी गंगा जमना और 352 भी हैं। ये रेत खनन से भी जुड़े हैं। कहा जा रहा है कि ये 300 एकड़ जमीन के मालिक हैं। इनकी दाल मिल, कपड़ा मिल, हार्डवेयर, पेट्रोल पंप हैं।

47

मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दावा किया कि दमोह के गंगा जमना स्कूल की मान्यता को लेकर अधिकारियों ने नियम विरुद्ध काम किया है। वहीं दमोह कलेक्टर तथ्यों को छिपाकर स्कूल को बचा रहे थे। अब DEO एसके मिश्रा को निलंबित कर जांच की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि धर्मांतरण, टेरर फंडिंग, पीएफआई कनेक्शन को लेकर भी जांच हो रही है। हालांकि डीईओ पुलिस में बयान दे चुके हैं कि उन्होंने पहले कभी स्कूल की जांच नहीं की।

57

गंगा जमना स्कूल का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ बच्चियों के बयान के बाद स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

67

9 जून को गंगा जमना स्कूल के संचालक की दाल मिल पर कृषि मंडी, वन विभाग और जीएसटी ने छापा मारा था। कहा जा रहा है यहां टैक्स चोरी भी हो रही थी।

यह भी पढ़ें-MP के दमोह में प्राइवेट स्कूल की करतूत से बवाल: टॉपर लिस्ट में हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहनाकर पोस्टर छपवा डाले

77

यह मामला तब सामने आया था, जब प्राइवेट स्कूल गंगा जमना के MP बोर्ड टॉपर्स के पोस्टर में स्कूल मैनेजमेंट ने हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहनाकर खड़ा कर दिया थ। मामला इतना तूल पकड़ गया है कि सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी' के बाद 'अजमेर 92' व '72 हूरें' को लेकर Big Controversy, जानिए क्यों भड़के हुए हैं मुस्लिम संगठन

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories