गंगा जमना स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद इदरीश खान और उनके भाई मुस्ताक खान तेंदुपत्ता के बड़े कारोबारी हैं। उनकी दो बीड़ी कंपनी गंगा जमना और 352 भी हैं। ये रेत खनन से भी जुड़े हैं। कहा जा रहा है कि ये 300 एकड़ जमीन के मालिक हैं। इनकी दाल मिल, कपड़ा मिल, हार्डवेयर, पेट्रोल पंप हैं।