MP के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल के घुप्प अंधेरे में मासूम, 10 PHOTOS के जरिये जानिए कैसे जानलेवा बना 'बच्चों का खेल'

मध्य प्रदेश के सीहोर जिला हेडक्वार्टर से सटे गांव बड़ी मुंगावली में 6 जून की दोपहर करीब 1 बजे ढाई साल की मासूम सृष्टि खेलते हुए 300 फीट गहरे खुले पड़े बोरवेल में जा गिरी। 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 7, 2023 3:34 AM IST / Updated: Jun 07 2023, 09:08 AM IST
110

सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिला हेडक्वार्टर से सटे गांव बड़ी मुंगावली में 6 जून की दोपहर करीब 1 बजे ढाई साल की मासूम सृष्टि खेलते हुए 300 फीट गहरे खुले पड़े बोरवेल में जा गिरी। मासूम सृष्टि के पिता राहुल कुशवाह को जब इसकी भनक लगी, तो तुरंत प्रशासन को खबर की गई। फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन। बच्ची को जीवित निकालने के प्रयास जारी हैं।

210

सृष्टि की मां रानी कुशवाह ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम था कि जिस जगह पर उनकी बेटी खेल रही है, वहां खुला बोर है।

310

सृष्टि की मां रानी ने बताया कि उनके घर से बमुश्किल 50 मीटर दूर रहने वाले नन्नू लाल के बेटे गोपाल ने 3 महीने पहले ही ये बोर कराया है।

410

सृष्टि के परिजनों ने कहा कि जब बोरवेल सूखा निकला, तो उसे बंद करने के बजाय ऐसा ही खुला छोड़ दिया गया।

510

जिस समय सृष्टि खेलते हुए बोरवेल में गिरी, उसकी मां रानी अपने खेत पर बने घर में कंडे पाथ रही थी।

610

पथरीली जमीन होने की वजह से पांच पोकलेन मशीनें और जेसीबी को भी गड्ढा खोदने में दिक्कत हुई।

710

इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान tweet किया और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने की बात कही।

810

हादसे की जानकारी लगते ही SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

910

एसपी मयंक अवस्थी के मुताबिक, हादसे की जानकारी लगते ही NDRF और SDRF के अलावा एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें-पूरे मोहल्ले में पागलों की तरह ढूंढ़ती रही मां, रजाई में लिपटी अलमारी में रखी थी 9 साल की बेटी की लाश, Agra Shocking Murder

1010

सृष्टि 300 फीट गहरे बोरवेल में 29 फीट की गहराई में जाकर अटक गई थी। बच्ची को घबराहट न हो, इसलिए ऑक्सीजन का पहुंचाई जाती रही।

यह भी पढ़ें-Odisha train crash: 7 लाशों के बोझ तले दबा था 10 साल का मासूम, बड़े भाई ने उम्मीद नहीं छोड़ी, फिर चमत्कार हुआ और बच गई जान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos