भोपाल से 50 किलोमीटर दूर है यह गांव
दरअसल, यह गांव रायसेन जिले में आता है, जिसका नाम सूखा गांव हैं। जिला मुख्यालय से इसकी दूसरी मजह 7 से 8 किलोमीटर है। वहीं राजधानी भोपाल से यह महज 50 किलोमीटर दूर है। यहां अधिकतर बेड़िया जनजाति के लोग रहते हैं। पुरुष जहां छोटी-मोटी खेती या फिर मजदूरी करते हैं। वहीं यहां कि महिलाएं पीढ़ियों से सेक्स वर्क कर रही हैं। गांव में 100-150 घर हैं, जिसकी आबादी एक हजार के आसपास है।