एसआई प्रीति सिंह जितनी ईमानदारी से पुलिस के पद का निर्वाहन कर रही हैं, ठीक उसी तरह एक मां फर्ज भी अदा कर रही हैं। वह प्रतिदिन थाने में अपने साथ डेढ़ वर्षीय बच्ची प्रिशा को लेकर आती हैं पति भी पुलिस में हैं, दोनों के अलावा घर में कोई नहीं है। इसलिए एसआई को रोजाना बेटी का ख्याल रखने के लिए उसे थाने लेकर आना पड़ता है।