भोपाल. मध्य प्रदेश के आम दुनियाभर में 'खास' हो गए हैं। अभी तक आपने यहां के आदिवासी जिले अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा इलाके में पैदा होने वाले नूरजहां आम के बारे में सुना होगा, जिसका वजन 2-5 किलो तक हो सकता है। बड़े मैंगो के बाद अब जानिए भोपाली छोटे मैंगो के बारे में। 'दहियार' नाम का भोपाली आम दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया है। विदेशियों को जैसा चस्खा नूरजहां का लगा है, वैसा ही दहियार को लेकर हो चुका है। भोपाल फ्रूट रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक दावा करते हैं कि दहियार आम को जो एक बार चख लेता है, वह इसका स्वाद नहीं भूल पाता।