Published : May 19, 2023, 11:36 AM ISTUpdated : May 19, 2023, 11:38 AM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 'लव-सेक्स और धोखे' से बौखलाई प्रेमिका ने प्रेमी और उसकी पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया। प्रेमिका इस बात से गुस्से में थी कि प्रेमी पिछले 5 साल से उसके साथ रिलेशन में था।
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 'लव-सेक्स और धोखे' से बौखलाई प्रेमिका ने प्रेमी और उसकी पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया। प्रेमिका इस बात से गुस्से में थी कि प्रेमी पिछले 5 साल से उसके साथ रिलेशन में था। उसके साथ लगातार रेप हुआ और जब बात शादी की आई, तो प्रेमी मुकर गया। घटना गुरुवार(18 मई) शाम जनकगंज के रामद्वारा इलाके में हुई। घटना के कुछ देर बाद प्रेमिका खुद पुलिस थाने में प्रेमी के खिलाफ लिव इन रिलेशन में रखकर रेप करने और धमकाने की FIR कराने जा पहुंची।
25
जनकगंज टीआई आलोक सिंह परिहार के अनुसार एसिड अटैक और रेप के क्रॉस केस दर्ज किए गए हैं। जांच में सामने आया कि अमित बंसल का शादी के बाद भी अफेयर था। युवती अमित के घर के पास ही ब्यूटी पॉर्लर चलाती है। उसके पॉर्लर पर अमित और उसकी पत्नी 32 वर्षीय श्वेता का आना-जाना होता था।
35
घटना के मुताबिक, गुरुवार शाम 4 बजे श्वेता घर पर थी। तभी संजय नगर निवासी 25 वर्षीय आरोपी युवती उनके यहां पहुंची। इस बीच तीनों के बीच विवाद हुआ, तो युवती ने श्वेता पर तेजाब फेंक दिया। उसे बचाने में अमित भी झुलस गया। श्वेता को पड़ोसियों की मदद से बहोड़ापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
45
युवती का कहना है कि अमित बंसल से उसकी गहरी दोस्ती थी। पांच साल से दोनों रिलेशन में थे। अमित पर आरोप है कि वो दोस्ती और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती का आरोप है कि अमित ने एक फ्लैट लेकर उसे रखा हुआ था। हालांकि कुछ दिन दिन पहले धोखे से खाली करा लिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।