घटना के मुताबिक, गुरुवार शाम 4 बजे श्वेता घर पर थी। तभी संजय नगर निवासी 25 वर्षीय आरोपी युवती उनके यहां पहुंची। इस बीच तीनों के बीच विवाद हुआ, तो युवती ने श्वेता पर तेजाब फेंक दिया। उसे बचाने में अमित भी झुलस गया। श्वेता को पड़ोसियों की मदद से बहोड़ापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।