वहीं एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह ड्राइवर को नींद लगना हो सकती है। चालको एक झपकी आई और बस पुल की रेलिंग तोड़ते ही नदी में गिर गई। वहीं बस ड्राइवर घटना के बाद से फरार है। इस हादसे और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, कार्रवाई की जाएगी।