पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रितेश किशोर (16), शरद किशोर (6), राज चंगीराम (13) और सुनील परमार (56) के रूप में हुई है।शारदा किशोर (40) है। उसका पैर टूट गया है। मृतकों में रितेश और शरद दोनों सगे भाई हैं। शारदा इनकी मां है।
(तस्वीरें क्रमश: शरद, रितेश, राज और शारदा)