Shocking Suicide: रस्मों के दौरान मंडप में दूल्हा-दुल्हन ने एक साथ खा लिया जहर-लड़के की मौत, वेंटिलेटर पर तड़प रही लड़की

Published : May 18, 2023, 08:26 AM ISTUpdated : May 18, 2023, 08:49 AM IST

 इंदौर में सुसाइड का एक चौंकाने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां शादी के मंडप के दौरान कपल ने झगड़े के बाद जहर खा लिया। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई।

PREV
15

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में सुसाइड का एक चौंकाने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां शादी के मंडप के दौरान कपल ने झगड़े के बाद जहर खा लिया। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका वेटिंलेटर पर है। मामला प्रेम-प्रसंग का है। प्रेमी दीपक और निशा एक-दूसरे से प्यार करते थे। हालांकि जब शादी की बात चली, तो दीपक मुकर गया। इस पर निशा ने उसके खिलाफ 15 मई का आजाद नगर थाने में शिकायत की थी। पुलिस की समझाइश के बाद दीपक शादी को राजी हुआ। 16 मई को आर्य समाज मंदिर में शादी हो रही थी, तभी रस्मों के बीच दोनों में झगड़ा हो गया था।

25

पुलिस के अनुसार, दीपक शादी से मना कर रहा था। इस पर निशा उसे समझाने 13 मई को बगैर बताए घर से निकल गई। वो दो दिन दीपक के साथ रही। हालांकि जब दीपक नहीं माना, तो वो थाने पहुंच गई। आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने मामले की नजाकत को समझते हुए दीपक को बुलाकर समझाया। इस पर दीपक ने निशा के जीजा से कहा कि वो कोर्ट में शादी कर लेगा।

35

निशा के परिजनों ने कोर्ट मैरिज से पहले आर्य समाज मंदिर में शादी कराने की जिद की। इस पर कपल के परिजन राजी हो गए।

45

आर्य समाज मंदिर में 7 फेरों के समय दीपक और निशा के बीच विवाद हो गया। इस पर दीपक रस्में छोड़कर बाहर निकला और जहर खा लिया। कुछ देर बाद निशा ने भी जहर खा लिया। दीपक ने शकुंतला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि निशा जुपिटर अस्पताल में वेंटिलेटर पर है।

यह भी पढ़ें-20 साल की कामवाली ने दोगुने उम्र के फ्रेंड से फिजिकल रिलेशन बनाते हुए खींच लिए फोटो, फिर 50000 रुपए की किस्त बांध ली

55

पुलिस के मुताबिक, दीपक और निशा की मुलाकात 7 साल पहल शेयर कमोडिटी में काम के दौरान हुई थी। बाद में दीपक ओला कंपनी में जॉब करने लगा था। सालभर पहले दीपक ने खुद शादी की पहल की थी। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। डेढ़ महीने पहले दीपक का छिंदवाड़ा ट्रांसफर हो गया था, तब से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं।

यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई के खास गैंगस्टर अजय जैलदार की वाइफ ने किया शराब कारोबारी को Whatsapp Call, सुनकर उसके होश उड़ गए

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories