सार

जेल में बंद गैंगस्टर अजय जैलदार की पत्नी और भतीजा होने का दावा करने वाली एक महिला और एक शख्स द्वारा स्थानीय शराब कारोबारी को वाट्सएप कॉल के जरिये धमकी देने का मामला सामने आया है। दोनों ने उससे 50 लाख रुपये की मांग की। 

गुरुग्राम. जेल में बंद गैंगस्टर अजय जैलदार की पत्नी और भतीजा होने का दावा करने वाली एक महिला और एक शख्स द्वारा स्थानीय शराब कारोबारी को वाट्सएप कॉल के जरिये धमकी देने का मामला सामने आया है। दोनों ने उससे 50 लाख रुपये की मांग की। जेलदार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। पुलिस ने बताया कि मामले में खेरकी दौला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की दहशत

पुलिस ने बताया कि नखरोला गांव के रहने वाले व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा कि कॉल करने वालों ने उसे शराब के ठेके के लिए टेंडर भरने के खिलाफ चेतावनी भी दी। शिकायत में कहा गया कि व्यापारी के पास शराब के ठेके लेने का लाइसेंस है और इस साल भी टेंडर भरने की योजना है। पुलिस के अनुसार व्यापारी ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी। (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई)

व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा, "बुधवार को दोपहर करीब 12.20 बजे मुझे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। एक महिला ने खुद को गैंगस्टर अजय जैलदार की पत्नी के रूप में पेश किया। उसने कहा कि उसके पति ने कई हत्याएं की हैं और वह जेल में है।"

महिला ने कहा कि अगर वह जमालपुर कॉन्ट्रैक्ट के लिए टेंडर भरता है, तो उसे मार दिया जाएगा। इसके एवज में 50 लाख रुपये की मांग की।

शराब कारोबार और गैंगस्टर

शराब व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा-"कुछ समय बाद एक अन्य व्हाट्सएप कॉल में जैलदार के भतीजे होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और जमालपुर में शराब के ठेके के लिए टेंडर भरने पर चेतावनी दी और 50 लाख रुपये की भी मांग की। मैंने इस कॉल को अपने दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया और पुलिस से संपर्क किया।"

पुलिस ने कहा कि इंडियन पेनल कोड की धारा 386 (किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर से जबरन वसूली), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले के जांच अधिकारी पवन कुमार ने कहा, "हमने मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया है और आगे की जांच जारी है।"

कौन है गैंगस्टर अजय जैलदार

मार्च, 2022 में गैंगस्टर अजय जैलदार को शराब के कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई में दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पटौदी में 3 सगे भाइयों की हत्या के इल्जाम में अरेस्ट किया था। हैरानी की बात यह है कि जैलदार 2012 से जेल में बंद था और 2020 में ही जमानत पर बाहर आया था। जेल में वो पहले गैंगस्टर काला जैठड़ी और नरेश सेठी फिर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया था।

यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर दंगा-2013: बच्चों के सामने दंगाइयों ने किया था गैंग रेप, कोर्ट में वकीलों ने गंदे कमेंट्स तक किए, सुनाई आपबीती

Shocking CCTV: अंधेरी रात में महिला ने पेट्रोल छिड़कर बाइक को फूंक दिया, जानिए फिर क्या हुआ?