सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिला हेडक्वार्टर से सटे गांव बड़ी मुंगावली में बोरवेल में फंसी ढाई साल की मासूम सृष्टि का रेस्क्यू ऑपरेशन नाकाम रहा है। सृष्टि 6 जून की दोपहर करीब 1 बजे खेलते हुए 300 फीट गहरे खुले पड़े बोरवेल में जा गिरी थी। करीब 51 घंटे की मशक्कत के बाद 8 जून को सृष्टि को जब बाहर निकाला गया, तब वो दुनिया छोड़ चुकी थी। आंखों के सामने बेटी को बोरवेल में गिरने की घटना याद करके मां फूट-फूटकर रोने लगती है। सृष्टि की मां रानी कुशवाह रोते हुए बोलीं कि वो बोरवेल से निकली रेत के ढेर पर खेलने चली गई थी। जब तक उनकी और दादी की नजर पड़ती, वो बोरवेल में गिर चुकी थी।