महाकाल की कृपा से मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश: मंदिर-अस्पताल से लेकर घर तक पानी ही पानी

 मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। 16 सितंबर को करीब 10 गुना ज्यादा बारिश हुई। राज्य में इस दिन आमतौर पर 6 मिमी बारिश होती है, जबकि इस साल 59.5 मिमी बारिश हुई। मालवा इलाके में तो मूसलाधार पानी बरस रहा है।

भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले चार दिन से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश के कई डैम लबालब हो चुके हैं। वहीं 10 बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से मध्यप्रदेश में भरपूर वर्षा हो रही है।भगवान महाकाल और भगवान ओंकारेश्वर के आशीर्वाद से आज मां नर्मदा पर स्थित सभी डैम भर गए हैं।

भारी बारिश के चलते आदि शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण अब 21 सितंबर को होगा

Latest Videos

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में वर्षा की स्थिति को देखते हुए हम ओंकारेश्वर स्थित भगवान आदि शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम को 18 सितंबर के स्थान पर 21 सितंबर को करने जा रहे हैं। ओंकारेश्वर स्थित आदि शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम स्थल पर जारी समस्त धार्मिक अनुष्ठान 21 सितंबर तक अनवरत जारी रहेंगे।

ओंकारेश्वर की पावन भूमि पर शंकराचार्य जी

भारत को एकता के सूत्र में निबद्ध करने वाले पूज्यपाद जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य जी की कृपा तथा आप पूज्य संतों के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश एकात्मता के अप्रतिम क्षणों का साक्षी बन रहा है। इस सौभाग्यावसर पर आपकी उपस्थिति की दिव्यता से ओंकारेश्वर की पावन भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से सुवासित होगी।आपकी शुभेच्छाओं, आशीर्वचनों से हम सभी धन्य हुए हैं।

मंदिर से लेकर घर तक डूबने लगे

16 सितंबर को मध्य प्रदेश में करीब 10 गुना ज्यादा बारिश हुई। राज्य में इस दिन आमतौर पर 6 मिमी बारिश होती है, जबकि इस साल 59.5 मिमी बारिश हुई। मालवा इलाके में तो मूसलाधार पानी बरस रहा है। इंदौर में कई इलाकों में पानी भर गया है। आलम यह है कि नाव से लोगों को निकाला गया है। वहीं मंदसौर में शनिवार रात शिवना नदी का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गया। उज्जैन में क्षिप्रा नदी उफान पर है। कई मंदिर डूब गए।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde