ग्वालियर में थाना प्रभारी के केबिन में रेप विक्टिम ने गुस्से में आकर खा लिया जहर, नामी वकील पर 'लव सेक्स और धोखे' का इल्जाम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सुनवाई नहीं होने से परेशान रेप पीड़िता के थाने में ही जहर खाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता मंगलवार देर रात इंदरगंज थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी।

भोपाल. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सुनवाई नहीं होने से परेशान रेप पीड़िता के थाने में ही जहर खाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता मंगलवार देर रात इंदरगंज थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। इसी दौरान रेप पीड़िता (rape victim) ने थाना प्रभारी के केबिन में जहर खा लिया। जैसे ही इसकी भनक पुलिसवालों को लगी, पूरे थाने में हड़कंप मच गया। तुरंत महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत अब स्थिर है। अब पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेप पीड़िता ने थाने में जहर क्यों खाया?

Latest Videos

शुरुआत जांच में सामने आया है कि महिला देर रात इंदरगंज थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। उसका आरोप है कि एक वकील उसका लगातार शारीरिक शोषण (physical abuse) कर रहा है। यही नहीं, विरोध करने पर वो उसके साथ मारपीट भी करता है। जान से मारने की धमकी देता है। महिला का आरोप है कि वो कई बार इस बारे में पुलिस को शिकायत कर चुकी थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी गुस्से में आकर महिला ने थाना प्रभारी के कक्ष में आकर जहर खा लिया।

जैसे ही महिला ने वहां मौजूद पुलिसवालों को बताया कि उसने जहर खा लिया है, थाने में अफरा-तफरी मच गई। इस मामले की जानकारी थाना इंदरगंज सर्किल सीएसपी विजय भदौरिया को लगी, तो वे फौरन थाना पहुंचे। फिर थाना प्रभारी को अपने साथ लेकर महिला से मिलने अस्पताल गए। इसके बाद महिला के बयान दर्ज किए गए।अब पुलिस गंभीरता से मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

जब ग्वालियर के इंदरगंज थाने में नहीं सुनी गई रेप पीड़िता की फरियाद

इस मामले में सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया ने मीडिया से कहा कि महिला कुछ दिन पहले थाने आई थी। उसने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। हालांकि तभी दूसरा पक्ष भी थाने आ गया था। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था। लिखकर भी दिया था कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। हालांकि महिला ने फिर से शिकायत करानी चाही, तो पुलिस ने देर रात रेप का केस दर्ज कर लिया था और जांच चल रही है। सीएसपी ने कहा कि जो भी सबूत और फैक्ट मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर में शादी का झांसा देकर रेप

पुलिस के मुताबिक, महिला अपने पति से अलग रहती है। उसका जमीन संबंधी मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है। रात 1 बजे थाना प्रभारी अनिल भदौरिया ने बताया कि महिला ने एक वकील के खिलाफ दुष्कर्म, शारीरिक शोषण करने एवं उसके साथी वकीलों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बयान दर्ज कराए हैं। आरोप है कि शादी का झांसा देकर वे रेप कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

अलीगढ़ की Shocking स्टोरी: रात में चुपके से पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर मल दी कोई क्रीम कि वो तड़प उठी, ये थी एक्सपेरिमेंट की वजह

धौलपुर में मर्डर में सजा काटकर लौटे 38 साल के शख्स ने लिए 7 साल की बच्ची से 7 फेरे, 4.50 में खरीदा था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना