ग्वालियर में थाना प्रभारी के केबिन में रेप विक्टिम ने गुस्से में आकर खा लिया जहर, नामी वकील पर 'लव सेक्स और धोखे' का इल्जाम

Published : May 24, 2023, 02:49 PM ISTUpdated : May 24, 2023, 02:52 PM IST
Rape victim consumes poison at Gwalior

सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सुनवाई नहीं होने से परेशान रेप पीड़िता के थाने में ही जहर खाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता मंगलवार देर रात इंदरगंज थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी।

भोपाल. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सुनवाई नहीं होने से परेशान रेप पीड़िता के थाने में ही जहर खाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता मंगलवार देर रात इंदरगंज थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। इसी दौरान रेप पीड़िता (rape victim) ने थाना प्रभारी के केबिन में जहर खा लिया। जैसे ही इसकी भनक पुलिसवालों को लगी, पूरे थाने में हड़कंप मच गया। तुरंत महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत अब स्थिर है। अब पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेप पीड़िता ने थाने में जहर क्यों खाया?

शुरुआत जांच में सामने आया है कि महिला देर रात इंदरगंज थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। उसका आरोप है कि एक वकील उसका लगातार शारीरिक शोषण (physical abuse) कर रहा है। यही नहीं, विरोध करने पर वो उसके साथ मारपीट भी करता है। जान से मारने की धमकी देता है। महिला का आरोप है कि वो कई बार इस बारे में पुलिस को शिकायत कर चुकी थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी गुस्से में आकर महिला ने थाना प्रभारी के कक्ष में आकर जहर खा लिया।

जैसे ही महिला ने वहां मौजूद पुलिसवालों को बताया कि उसने जहर खा लिया है, थाने में अफरा-तफरी मच गई। इस मामले की जानकारी थाना इंदरगंज सर्किल सीएसपी विजय भदौरिया को लगी, तो वे फौरन थाना पहुंचे। फिर थाना प्रभारी को अपने साथ लेकर महिला से मिलने अस्पताल गए। इसके बाद महिला के बयान दर्ज किए गए।अब पुलिस गंभीरता से मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

जब ग्वालियर के इंदरगंज थाने में नहीं सुनी गई रेप पीड़िता की फरियाद

इस मामले में सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया ने मीडिया से कहा कि महिला कुछ दिन पहले थाने आई थी। उसने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। हालांकि तभी दूसरा पक्ष भी थाने आ गया था। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था। लिखकर भी दिया था कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। हालांकि महिला ने फिर से शिकायत करानी चाही, तो पुलिस ने देर रात रेप का केस दर्ज कर लिया था और जांच चल रही है। सीएसपी ने कहा कि जो भी सबूत और फैक्ट मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर में शादी का झांसा देकर रेप

पुलिस के मुताबिक, महिला अपने पति से अलग रहती है। उसका जमीन संबंधी मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है। रात 1 बजे थाना प्रभारी अनिल भदौरिया ने बताया कि महिला ने एक वकील के खिलाफ दुष्कर्म, शारीरिक शोषण करने एवं उसके साथी वकीलों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बयान दर्ज कराए हैं। आरोप है कि शादी का झांसा देकर वे रेप कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

अलीगढ़ की Shocking स्टोरी: रात में चुपके से पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर मल दी कोई क्रीम कि वो तड़प उठी, ये थी एक्सपेरिमेंट की वजह

धौलपुर में मर्डर में सजा काटकर लौटे 38 साल के शख्स ने लिए 7 साल की बच्ची से 7 फेरे, 4.50 में खरीदा था

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं