
Meghalaya honeymoon murder case: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की रहस्यमय हत्या के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। मेघालय की वादियों में हनीमून मनाने गए रघुवंशी की मौत पर से परदा हटाने के लिए मेघालय पुलिस की एसआईटी ने क्राइम सीन को दोबारा रीक्रिएट किया। जांच के बाद सामने आए पांच ऐसे खुलासे, जिनसे पूरा केस और भी रहस्यमय बन गया है।
एसआईटी प्रमुख विवेक सईम के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि राजा की हत्या का कोई वित्तीय मकसद था या नहीं। लेकिन इंदौर में कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है जो यह संकेत देती है कि कहीं इस मर्डर से किसी को आर्थिक लाभ तो नहीं मिला?
क्राइम सीन के रीक्रिएशन में सामने आया कि राजा रघुवंशी पर तीन बार हमला किया गया।
पहला वार: विशाल चौहान ने पीछे से दोनों हाथों से किया
दूसरा वार: आनंद कुर्मी ने किया
तीसरा वार: आकाश राजपूत ने घातक प्रहार किया
पुलिस के अनुसार, दो चाकुओं का इस्तेमाल हुआ, जिनमें से एक बरामद हो चुका है।
पुलिस ने खुलासा किया कि पहले हत्या की योजना नोंग्रियाट इलाके में बनाई गई थी, जहां राजा और सोनम ने एक होमस्टे में चेक इन किया था। लेकिन शव को छिपाने की उचित जगह न होने के कारण, अपराधियों ने लोकेशन बदल दी और सोहरा के पास वारदात को अंजाम दिया।
रहस्य और गहराता है जब पुलिस बताती है कि मुख्य आरोपी राज कुशवाह इस पूरी वारदात के दौरान मेघालय में था ही नहीं! फिर भी वह हत्या की योजना और कार्रवाई को दूर से नियंत्रित कर रहा था, जो उसकी साजिश को और खतरनाक बनाता है।
क्राइम सीन के रीएनैक्टमेंट के दौरान सोनम ने अपराधी की तरह पछतावा जताया, लेकिन पुलिस को इस ‘खेद’ में सच्चाई कम और स्क्रिप्टेड एक्टिंग ज्यादा लगी। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह मानसिक रूप से इस घटना को लेकर वास्तव में दोषी महसूस कर रही थी या नहीं।
असल में हत्या की योजना नोंग्रियाट में बनी थी, जहां दंपति एक होमस्टे में ठहरे थे। लेकिन वहां शव छिपाने की उपयुक्त जगह नहीं मिली। इसलिए उसे वीसावडोंग फॉल्स की घाटी में फेंका गया।
एसपी विवेक सईम ने स्पष्ट किया कि राजा की मौत घाटी में गिरने से नहीं, सीधे हमले से हुई। हत्या के पीछे किसका दिमाग था, और किसने इससे क्या पाया, इसकी गहराई से जांच जारी है। राजा रघुवंशी की हत्या अब सिर्फ एक घरेलू विवाद का मामला नहीं लगता। इसमें साजिश, वित्तीय एंगल और भावनात्मक छल का जाल नजर आता है। पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, केस के परत दर परत रहस्य सामने आ रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।