Raja Murder Case: जो नंबर अब बंद है, वहीं बना मर्डर प्लान का सीक्रेट रूट–ट्रेसिंग में निकला दो नामों वाला आशिक

Published : Jun 19, 2025, 07:20 AM IST
raja raghuvanshi case

सार

Sonam-Raj Murder Mystery: ट्रूकॉलर पर 'संजय वर्मा', असल में निकला प्रेमी राज कुशवाहा! सोनम ने 234 बार की कॉल, घंटों की बातें, और फिर रचा पति राजा की हत्या का खौफनाक प्लान… कॉल डिटेल्स ने खोला हत्या का पूरा राज!

Raja Murder Case Mystery: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बुधवार को एक ऐसा नाम उभरा जिसने पूरे मामले की दिशा ही पलट दी। सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल में एक नंबर बार-बार दिख रहा था, जिसका नाम ट्रूकॉलर पर 'संजय वर्मा' आ रहा था। पुलिस के सामने दिनभर यही सवाल था कि ये संजय कौन है? शाम होते-होते जब सोनम से पूछताछ की गई, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया – “वो नंबर मेरे प्रेमी राज कुशवाहा का है।” यही वो राज है, जिसके साथ मिलकर सोनम ने अपने पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची थी।

234 बार की कॉल, घंटों की बातचीत, हत्या की साजिश!

शिलांग पुलिस द्वारा की गई कॉल डिटेल एनालिसिस में पता चला कि 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच सोनम ने उसी नंबर पर 234 बार कॉल किया। वहीं, 1 से 25 मार्च तक 119 बार कॉल्स की गई थीं। यह नंबर अब बंद है, जिससे पहले दिनभर सस्पेंस बना रहा कि आखिर यह 'संजय वर्मा' कौन है।

शाम को सोनम ने खुद खोला राज

शाम को जब शिलांग पुलिस ने सोनम से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि संजय वर्मा नाम से सेव नंबर असल में राज कुशवाहा का ही था, जो उसका कथित प्रेमी है। यही वो व्यक्ति है जिसके साथ मिलकर सोनम ने पति राजा की 23 मई को शिलांग में हत्या की साजिश रची।

सोनम चलाती थी दो मोबाइल, एक नंबर सिर्फ राज के लिए

जांच में सामने आया कि सोनम दो मोबाइल फोन चलाती थी और एक नंबर सिर्फ राज के लिए इस्तेमाल होता था। दोनों के बीच देर रात तक लंबी बातचीत होती थी, जिससे पुलिस को हत्या की प्लानिंग का अंदेशा है। बातचीत घंटों चलती थी, अक्सर देर रात तक। इस साजिश में मुख्य किरदार रहे, सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज कुशवाहा, तीन अन्य शूटर जो हत्या को अंजाम देने के लिए शिलांग पहुंचे थे।

परिवार से भी हुई पूछताछ, भाई गोविंद को जाना होगा शिलांग

शिलांग पुलिस ने इंदौर में सोनम के घर पर डेढ़ घंटे पूछताछ की। टीम ने सोनम की मां, पिता और भाई गोविंद से सवाल किए, जिनमें सोनम के अकाउंट में आई राशि, शादी को लेकर रुख और हत्या के दिन की कॉल डिटेल शामिल थीं। पुलिस को यह भी पता चला कि हत्या के बाद सबसे पहला कॉल सोनम ने गोविंद को किया था, इसलिए अब उन्हें भी शिलांग बुलाया गया है। पुलिस की तीन अफसरों की टीम इंदौर पहुंची और सोनम के घर पर भाई गोविंद, मां और पिता से लंबी पूछताछ की।

पुलिस टीम ने सोनम के परिवार से पूछे कौन से सवाल?

  1. सोनम के खाते में अचानक आए पैसे कहां से आए?
  2. वह शादी को लेकर क्यों हिचकिचा रही थी?
  3. हत्या के दिन उसने सबसे पहले किसे कॉल किया?
  • जवाब में सामने आया कि सोनम ने सबसे पहला कॉल अपने भाई गोविंद को किया था।
  • अब गोविंद को भी पूछताछ के लिए शिलांग बुलाया जाएगा।

ट्रूकॉलर की ‘गलती’ से खुला साजिश का असली चेहरा

अगर ट्रूकॉलर पर राज कुशवाहा की जगह 'संजय वर्मा' नाम न आता, तो शायद यह साजिश कुछ और दिनों तक दबी रहती। लेकिन तकनीक के एक ट्रिगर से पुलिस को ऐसा सुराग मिला, जिससे प्रेम, धोखा और हत्या का पूरा जाल सामने आ गया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert