
Sonam Raghuvanshi WhatsAap chat : हनीमून की तस्वीरों के पीछे जब साजिश छुपी हो, तो सच्चाई का सामने आना भी चौंकाने वाला होता है। मेघालय की वादियों में पति-पत्नी घूमने निकले थे, लेकिन लौटकर केवल पत्नी वापस आई, पति की लाश एक झरने के नीचे मिली। लेकिन इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस का सबसे बड़ा सुराग बना एक व्हाट्सऐप मैसेज।
मेघालय पुलिस को इस सनसनीखेज केस में तब बड़ी सफलता मिली, जब आरोपी पत्नी सोनम ने इंदौर लौटने के बाद व्हाट्सऐप मैसेज चेक करने के लिए अपने मोबाइल में डेटा ऑन कर दिया। इसी डिजिटल एक्टिविटी ने उसकी मौजूदगी की पुख्ता जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपति के पास कुल चार मोबाइल फोन थे। घटना के बाद सोनम ने पति राजा रघुवंशी का फोन तोड़कर फेंक दिया, और अपने तीन फोन गायब कर दिए। जिनकी अब तलाश यूपी और एमपी के कई जिलों में की जा रही है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे: दक्षिणांचल में विकास की नई इबारत
पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए पहले से तीन सुपारी किलर तैयार किए थे। सभी ने मिलकर राजा रघुवंशी को मार डाला। सोनम वहीं मौजूद रही, और पूरी वारदात को अंजाम दिलवाने के बाद फोन नष्ट कर दिया।
मेघालय पुलिस ने सोनम और तीनों आरोपियों को लेकर वाई सॉडोंग फॉल्स के पास पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन किया। हर एक की पोजिशन, हथियार की दिशा, हमला कहां से हुआ, सब दोहराया गया।
यह भी पढ़ें: Sonam call detail: 234 कॉल्स in 25 Days! कौन है संजय वर्मा, सोनम रघुवंशी की ज़िंदगी का छिपा नया किरदार?
पुलिस के मुताबिक हत्या में दो अलग-अलग मछेते (धारदार हथियार) इस्तेमाल हुए थे। उनमें से एक बरामद हो चुका है, जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है।
सोनम ने पूछताछ में हत्या की योजना की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि कैसे वह झरने के किनारे खड़ी रही और हत्या को अंजाम तक पहुंचाया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि न तो सोनम और न ही कोई आरोपी पहले मेघालय आया था। सब कुछ पहले से ऑनलाइन सर्च और प्लान किया गया था।
मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम अब इंदौर में भी छानबीन कर रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी है और लोकेशन ट्रेसिंग जारी है।
इस पूरे केस में डिजिटल डेटा ने पुलिस की राह आसान कर दी। सोनम द्वारा डेटा ऑन करने और व्हाट्सऐप खोलने से उसकी एक्टिविटी ट्रैक हुई और गिरफ्तारी तक मामला पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: Sonam call detail: 234 कॉल्स in 25 Days! कौन है संजय वर्मा, सोनम रघुवंशी की ज़िंदगी का छिपा नया किरदार?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।