Lesbian marriage MP: दो सहेलियों ने रचाई शादी, परिवार हक्का-बक्का लेकिन पुलिस प्रशासन मौन क्यों?

Published : Jun 18, 2025, 03:50 PM IST
Lesbian girls marriage

सार

MP Lesbian Love: कोर्ट में शपथ-पत्र से सामने आया छतरपुर का समलैंगिक विवाह! छतरपुर की दो युवतियों ने सबको चौंकाते हुए कोर्ट में समलैंगिक विवाह का शपथ-पत्र दाखिल किया। समाज में मचा हड़कंप, परिजनों को नहीं थी भनक। जानिए पूरा मामला।

Unheard Love Story: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की 21 वर्षीय क्रांति श्रीवास और 24 वर्षीय गायत्री रैकवार ने अपने रिश्ते को समाज के सामने स्वीकार करते हुए समलैंगिक विवाह का साहसिक कदम उठाया है। दोनों ने नौगांव तहसील कार्यालय में जाकर शपथ-पत्र दाखिल कर अपने विवाह की घोषणा की।

शपथ-पत्र में किया खुलासा – बालिग हैं और अब साथ रहना है

क्रांति ने 17 जून 2025 को शपथ-पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया कि वह पूरी तरह बालिग है और अपनी इच्छा से जीवनसाथी चुना है। उसने लिखा कि वह अब अपने माता-पिता या रिश्तेदारों से कोई संबंध नहीं रखना चाहती और अगर कोई परेशानी पैदा करता है तो उसकी जिम्मेदारी खुद वह लेगी।

परिजनों को नहीं थी जानकारी, चौंक गए सभी

शपथ-पत्र सामने आने के बाद दोनों परिवार हैरान रह गए। गायत्री के पिता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि दोनों युवतियां हमेशा साथ नजर आती थीं।

9 दिसंबर 2023 को किया था विवाह, अब हुआ सार्वजनिक

क्रांति ने अपने शपथ-पत्र में यह भी बताया कि उन्होंने और गायत्री ने 9 दिसंबर 2023 को विवाह किया था, लेकिन अब जाकर उन्होंने इस रिश्ते को सार्वजनिक किया है।

दबाव नहीं, अपनी मर्जी से चुना जीवनसाथी

क्रांति ने साफ किया कि उसने किसी भी सामाजिक या पारिवारिक दबाव को नकारते हुए, पूरी स्वतंत्रता से यह निर्णय लिया है। वह अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जीना चाहती है।

इससे पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

यह नौगांव थाना क्षेत्र में इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र की एक युवती ने असम की लड़की से समलैंगिक विवाह किया था। अब दो महीने में दो ऐसे मामलों के सामने आने से समाज और प्रशासन में हलचल है।

भारत में समलैंगिक संबंध कानूनी, लेकिन विवाह...?

हालांकि भारत में समलैंगिक संबंधों को धारा 377 हटने के बाद वैधता मिल चुकी है, लेकिन समलैंगिक विवाह को अब तक कानूनी मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में यह विवाह कानूनी प्रक्रिया से परे है, लेकिन सामाजिक साहसिकता का प्रतीक बन गया है।

“हम अपनी मर्जी से जीना चाहते हैं” – दोनों युवतियों का ऐलान

दोनों लड़कियों ने अपने बयान में कहा कि वे एक-दूसरे से प्रेम करती हैं और अपना जीवन अपने तरीके से, एक-दूसरे के साथ जीना चाहती हैं। वे इस रिश्ते से संतुष्ट हैं और किसी प्रकार की बाहरी दखल नहीं चाहतीं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert