
Raja-Sonam Raghuvanshi viral video: इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की प्रेम कहानी ने पूरे शहर को मोह लिया था। 11 मई को दोनों की शादी पूरे धूमधाम से हुई, लेकिन किसे पता था कि ये शादी सिर्फ 23 दिनों की मेहमान है। सोनम ने शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने पति राजा को मेघालय ट्रिप के दौरान कथित रूप से एक सोची-समझी साजिश के तहत मरवा दिया। लेकिन इस मर्डर केस को एक नया मोड़ तब मिला, जब एक के बाद एक भावुक, चौंकाने वाले और मिस्टीरियस वीडियोज सामने आए।
इंदौर में 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम का रिसेप्शन बेहद शानदार रहा। एक वायरल वीडियो में देखा गया कि कैसे एंकर की मौजूदगी में दोनों एक-दूसरे को वादे कर रहे थे। रिसेप्शन के वीडियो में एंकर जब पूछता है तो राजा वादा करता है: "हर सुबह उठकर सोनम को अदरक वाली चाय पिलाऊंगा। साल में एक बार वर्ल्ड टूर कराऊंगा और भविष्य में हम साथ मिलकर आईपीएल टीम बनाएंगे।" उसके बाद सोनम ने कहा – "मैं वचन देती हूं..." लेकिन जैसे ही एंकर ने 'राजा' का नाम लिया, सोनम चुप हो गई। यह मौन अब रहस्य बन गया है। आज ये सारे वादे अधूरे, अनसुने, और अनकहे रह गए।
विदाई का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया भावुक हो गया। वीडियो में सोनम अपने भाई गोविंद से लिपटकर फूट-फूट कर रोती दिख रही है। लेकिन अब यही वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है — क्या ये आंसू सच्चे थे या एक कातिल दुल्हन का नाटकीय प्रदर्शन?
23 मई, सुबह 9:45 बजे का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सोनम लाठी लेकर जंगल में आगे-आगे चल रही है और राजा उसके पीछे। यह वही दिन था जब दोपहर 2 बजे राजा की हत्या कर दी गई। सवाल है – क्या ट्रैकिंग सिर्फ दिखावा थी? क्या यह हत्यारों के साथ तय प्लान के मुताबिक राजा को फंसाने का रास्ता था?
मेघालय पुलिस इस केस की जांच 'ऑपरेशन हनीमून' नाम से कर रही है। अब तक 48 CCTV फुटेज, सोनम के पहने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल हथियार, और जंगल का वीडियो जांच का हिस्सा बन चुके हैं। विशेष रूप से सोनम का "रेनकोट" और जंगल का ट्रैकिंग वीडियो इस मर्डर केस की टाइमलाइन को स्पष्ट कर रहा है।
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, फिर 20 मई को दोनों शिलांग रवाना हुए। 23 मई को जंगल में ट्रैकिंग करते वीडियो में देखे गए, और उसी दिन राजा की हत्या हो गई। 2 जून को उसका शव मिला और फिर शुरू हुआ एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा।
सगाई, शादी, रिसेप्शन, विदाई — हर स्टेज पर राजा और सोनम का रिश्ता एक प्रेम कहानी जैसा नजर आया। लेकिन हकीकत में यह एक परफेक्ट प्लान्ड मर्डर था जिसमें कथित रूप से सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत 4 लोगों ने मिलकर राजा को मौत के घाट उतारा।
राजा रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से शादी की। हनीमून पर मेघालय पहुंचे, पर 23 मई को दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा की लाश घाटी में मिली। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और 3 हत्यारों के साथ मिलकर साजिश रची। सोनम वारदात के वक्त भाग गई थी और पति की मौत के बाद लौटी। 8 जून को यूपी में उसने सरेंडर किया। अब पांचों आरोपी गिरफ्तार हैं और SIT ने अपराध स्थल का रीकंस्ट्रक्शन कर केस की परतें खोली हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।