Raja Raghuvanshi Case: ‘मैं वचन देती हूं’... रिसेप्शन की कसमों से लेकर राजा की हत्या तक, देखें 6 वायरल क्लिप

Published : Jun 18, 2025, 08:37 AM ISTUpdated : Jun 18, 2025, 01:11 PM IST
Raja-sonam Raghuwanshi

सार

Raja Raghuvanshi Murder Case:सगाई, विदाई, रिसेप्शन और ट्रैकिंग—सोनम-राजा की शादी से पहले और कत्ल से ठीक पहले के 6 वायरल वीडियो में दिखा प्यार, हंसी और आंसू... लेकिन क्या हर फ्रेम एक साजिश थी? सोनम की चुप्पी और जंगल की राह अब बना शक का रास्ता!

Raja-Sonam Raghuvanshi viral video: इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की प्रेम कहानी ने पूरे शहर को मोह लिया था। 11 मई को दोनों की शादी पूरे धूमधाम से हुई, लेकिन किसे पता था कि ये शादी सिर्फ 23 दिनों की मेहमान है। सोनम ने शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने पति राजा को मेघालय ट्रिप के दौरान कथित रूप से एक सोची-समझी साजिश के तहत मरवा दिया। लेकिन इस मर्डर केस को एक नया मोड़ तब मिला, जब एक के बाद एक भावुक, चौंकाने वाले और मिस्टीरियस वीडियोज सामने आए।

 

 

1. जब किया था ‘वादा निभाने’ का वादा — रिसेप्शन वीडियो बना ट्रैजेडी का ट्रेलर

इंदौर में 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम का रिसेप्शन बेहद शानदार रहा। एक वायरल वीडियो में देखा गया कि कैसे एंकर की मौजूदगी में दोनों एक-दूसरे को वादे कर रहे थे। रिसेप्शन के वीडियो में एंकर जब पूछता है तो राजा वादा करता है: "हर सुबह उठकर सोनम को अदरक वाली चाय पिलाऊंगा। साल में एक बार वर्ल्ड टूर कराऊंगा और भविष्य में हम साथ मिलकर आईपीएल टीम बनाएंगे।" उसके बाद सोनम ने कहा – "मैं वचन देती हूं..." लेकिन जैसे ही एंकर ने 'राजा' का नाम लिया, सोनम चुप हो गई। यह मौन अब रहस्य बन गया है। आज ये सारे वादे अधूरे, अनसुने, और अनकहे रह गए।

 

 

2. फफक-फफक कर रोई थी सोनम, लेकिन अब वो शक के घेरे में

विदाई का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया भावुक हो गया। वीडियो में सोनम अपने भाई गोविंद से लिपटकर फूट-फूट कर रोती दिख रही है। लेकिन अब यही वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है — क्या ये आंसू सच्चे थे या एक कातिल दुल्हन का नाटकीय प्रदर्शन?

 

 

3. जंगल में ट्रैकिंग या मौत की रिहर्सल? मर्डर से ठीक पहले का वीडियो आया सामने

23 मई, सुबह 9:45 बजे का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सोनम लाठी लेकर जंगल में आगे-आगे चल रही है और राजा उसके पीछे। यह वही दिन था जब दोपहर 2 बजे राजा की हत्या कर दी गई। सवाल है – क्या ट्रैकिंग सिर्फ दिखावा थी? क्या यह हत्यारों के साथ तय प्लान के मुताबिक राजा को फंसाने का रास्ता था?

 

 

4. ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत पुलिस कर रही जांच, 48 CCTV खंगाले गए

मेघालय पुलिस इस केस की जांच 'ऑपरेशन हनीमून' नाम से कर रही है। अब तक 48 CCTV फुटेज, सोनम के पहने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल हथियार, और जंगल का वीडियो जांच का हिस्सा बन चुके हैं।  विशेष रूप से सोनम का "रेनकोट" और जंगल का ट्रैकिंग वीडियो इस मर्डर केस की टाइमलाइन को स्पष्ट कर रहा है।

 

 

5. शादी के 12 दिन बाद हनीमून, 23वें दिन ट्रैकिंग और फिर मौत

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, फिर 20 मई को दोनों शिलांग रवाना हुए। 23 मई को जंगल में ट्रैकिंग करते वीडियो में देखे गए, और उसी दिन राजा की हत्या हो गई। 2 जून को उसका शव मिला और फिर शुरू हुआ एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा।

 

 

6. सगाई से मर्डर तक: एक परफेक्ट कपल की परफेक्ट क्राइम स्टोरी?

सगाई, शादी, रिसेप्शन, विदाई — हर स्टेज पर राजा और सोनम का रिश्ता एक प्रेम कहानी जैसा नजर आया। लेकिन हकीकत में यह एक परफेक्ट प्लान्ड मर्डर था जिसमें कथित रूप से सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत 4 लोगों ने मिलकर राजा को मौत के घाट उतारा।

 

 

शादी से हत्या तक: एक प्रेम, एक साज़िश 

राजा रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से शादी की। हनीमून पर मेघालय पहुंचे, पर 23 मई को दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा की लाश घाटी में मिली। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और 3 हत्यारों के साथ मिलकर साजिश रची। सोनम वारदात के वक्त भाग गई थी और पति की मौत के बाद लौटी। 8 जून को यूपी में उसने सरेंडर किया। अब पांचों आरोपी गिरफ्तार हैं और SIT ने अपराध स्थल का रीकंस्ट्रक्शन कर केस की परतें खोली हैं।

 

अब जांच के घेरे में है हर वीडियो, हर आंसू और हर मुस्कान

  • पुलिस अब हर वायरल वीडियो को "Emotion vs Execution" के पैमाने पर देख रही है।
  • क्या सोनम का हंसना, रोना, चुप रह जाना — सबकुछ इस क्राइम की रचना का हिस्सा था?

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert