
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने पूरी ताकत के साथ दस्तक दे दी है। बड़वानी, खरगोन और खंडवा जैसे जिलों से होते हुए सोमवार को मानसून प्रदेश में पहुंचा। इसके अगले ही दिन यानी मंगलवार को यह मानसून धार, इंदौर, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला और बालाघाट तक सक्रिय हो गया। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश नौगांव (31.8 मिमी) और रीवा (27.6 मिमी) में दर्ज हुई, जबकि इंदौर में 16.1 मिमी और भोपाल में 4.5 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश होगी। साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
झाबुआ, उज्जैन, मंदसौर, शहडोल और मंडला में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
बैतूल, हरदा, खरगोन, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, सीधी, सतना, कटनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी समेत 50 से अधिक जिलों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात की घटना हो सकती है।
मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है। मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 34.4°C, ग्वालियर में 38.5°C, इंदौर में 32.2°C और शिवपुरी में 40°C दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने लोगों को खासकर खेतों में काम करने वाले किसानों, खुले इलाकों में रहने वाले लोगों और बिजली से संबंधित कार्यों में लगे कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सुरक्षित स्थानों पर रहें और आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय अपनाएं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।