
Khandwa Black Magic Killing Exposed: MP के खंडवा जिलांतर्गत बड़गांव गुर्जर जामली फाटे पर एक खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान टैटू से हुई — वह था रामचंद्र पटेल, एक कथित तांत्रिक। जिसने पैसे दोगुना करने और बीमारी ठीक करने के झांसे में दो युवकों से ठगी की थी।
रामचंद्र पटेल ने युवक कैलाश भास्कर को वादा किया था कि वह उसके ₹50,000 को तंत्र विद्या से दोगुना कर देगा। अमावस और पूर्णिमा की रात क्रिया करनी थी — लेकिन दो बार नाकामी के बाद, कैलाश में गुस्सा भड़क उठा।
दूसरा आरोपी आदित्य, अपने बीमार पिता के लिए रामचंद्र के पास गया था। शराब, मुर्गा और नकद लेकर तांत्रिक ने तंत्र करने का वादा किया, लेकिन बीमारी जस की तस रही। इस झांसे से आदित्य भी गुस्से में आ गया।
तीनों ने एक होटल में बैठकर शराब पी। नशे में तांत्रिक ने स्वीकारा कि वह तंत्र विद्या नहीं जानता, केवल ठगी करता है। यही बात सुनते ही दोनों युवकों का गुस्सा फूट पड़ा और हत्या की साजिश वहीं बन गई।
शराब की दुकान से निकलते समय दोनों आरोपी तांत्रिक के पीछे-पीछे चल पड़े और एक सुनसान जगह उसे पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला। खून से लथपथ शव को वहीं छोड़ कर फरार हो गए।
पुलिस ने 200 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और होटल से लेकर शराब दुकान तक की गतिविधियों को ट्रैक किया। फुटेज में तांत्रिक के साथ दोनों आरोपी साफ नज़र आए, जिससे पुलिस को केस सुलझाने में मदद मिली।
पूछताछ में कैलाश और आदित्य ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल केस सुलझाने पर जांच टीम को ₹10,000 का इनाम दिया। तांत्रिक की झूठी विद्या का खौफनाक अंत पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।