
Monsoon Alert MP: मध्य प्रदेश में सोमवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर से प्रदेश में घुसी मानसूनी हवाएं अगले 7 दिनों में हर ज़िले को अपने घेरे में ले लेंगी।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर से लेकर शहडोल, रीवा, रतलाम तक — मौसम विभाग ने भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है। 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार वाली हवाएं कहर बरपा सकती हैं। इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
जब पूरी एमपी बारिश में भीग रही थी, तब नर्मदापुरम में पारा 40.2 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल 37.5°, इंदौर 34.6°, जबकि सबसे ठंडी जगह रही पचमढ़ी, जहां सिर्फ 31.2° दर्ज किया गया।
IMD की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय दो बड़े सिस्टम एक्टिव हैं, जिनसे प्रदेश में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। मानसून इस बार समय से एक दिन देरी से आया है लेकिन असर काफी तेज़ दिखेगा। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून अब धीरे-धीरे पश्चिमी और मध्य हिस्सों की तरफ बढ़ेगा। अगले 5-7 दिनों में पूरा मध्य प्रदेश मानसूनी बादलों की चपेट में होगा। खेतों के लिए अच्छी खबर है, फसलों की बुआई शुरू हो सकेगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठी नमी मानसून को तेजी से प्रदेश में फैला रही है। बादलों की घनता और तेज हवाएं आने वाले दिनों में जोरदार बारिश का संकेत दे रही हैं। छतरपुर के नौगांव में सोमवार को सबसे ज्यादा 1.25 इंच बारिश दर्ज की गई। रीवा, मंडला, गुना, बालाघाट सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, वहीं कुछ जिलों में सिर्फ बूंदाबांदी देखने को मिली।
हालांकि पूरे भारत में इस बार मानसून 8 दिन पहले पहुंच गया था, लेकिन एमपी में 15 जून की सामान्य तारीख के बजाय 16 जून को इसकी एंट्री हुई। पिछले साल यह 21 जून को पहुंचा था।
किसानों को भी अब मानसून के आने से राहत की उम्मीद है। बुआई का समय नजदीक है और पर्याप्त बारिश होने पर कृषि कार्य तेज़ी से शुरू हो सकता है। विशेषज्ञों ने किसानों को बारिश का पहला दौर गुजरने के बाद बुआई की सलाह दी है।
जैसे-जैसे मानसून पूरे राज्य को कवर करेगा, रोज़मर्रा की जिंदगी पर इसका असर दिखेगा। स्कूल, ऑफिस और ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है। जनता से अपील की गई है कि मौसम अपडेट्स पर नज़र रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।