MP Monsoon Alert: कहां बरसेगा कहर, कहां बचेगी सांस? जानिए 7 दिन का रेन प्लान

Published : Jun 17, 2025, 09:26 AM IST
Heavy Rainfall

सार

Mp Weather Alert: MP में मानसून की धमाकेदार एंट्री! क्या आपका ज़िला डूबेगा पानी में या बचेगा खतरे से? जानिए 17-20 जून तक कहां गिरेंगी आफत की बारिश और कहां बजेगा अलर्ट का सायरन…। 

Monsoon Alert MP: मध्य प्रदेश में सोमवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर से प्रदेश में घुसी मानसूनी हवाएं अगले 7 दिनों में हर ज़िले को अपने घेरे में ले लेंगी।

Alert Mode On: इन 50+ जिलों में 60 km/h की आंधी और बारिश का रेड अलर्ट!

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर से लेकर शहडोल, रीवा, रतलाम तक — मौसम विभाग ने भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है। 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार वाली हवाएं कहर बरपा सकती हैं। इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Temperature Drop: एक ही शहर में 40° पार, बाकी ठंडे! ये है टॉप गर्म लोकेशन

जब पूरी एमपी बारिश में भीग रही थी, तब नर्मदापुरम में पारा 40.2 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल 37.5°, इंदौर 34.6°, जबकि सबसे ठंडी जगह रही पचमढ़ी, जहां सिर्फ 31.2° दर्ज किया गया।

Double Trouble: एक्टिव हैं दो साइक्लोनिक सिस्टम, बढ़ेगा खतरा!

IMD की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय दो बड़े सिस्टम एक्टिव हैं, जिनसे प्रदेश में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। मानसून इस बार समय से एक दिन देरी से आया है लेकिन असर काफी तेज़ दिखेगा। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून अब धीरे-धीरे पश्चिमी और मध्य हिस्सों की तरफ बढ़ेगा। अगले 5-7 दिनों में पूरा मध्य प्रदेश मानसूनी बादलों की चपेट में होगा। खेतों के लिए अच्छी खबर है, फसलों की बुआई शुरू हो सकेगी।

Monsoon Map: जानिए किस दिन कहां बरसेगा बादल – 4 दिन का पूरा शेड्यूल!

  • 17 जून: भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 50+ जिलों में बारिश
  • 18 जून: अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट
  • 19 जून: 40 जिलों में आंधी-बारिश का खतरा
  • 20 जून: कटनी में अति भारी बारिश की चेतावनी

Rain Impact: कहां गिरे सबसे ज्यादा बादल, कहां रहे सूखे के संकेत?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठी नमी मानसून को तेजी से प्रदेश में फैला रही है। बादलों की घनता और तेज हवाएं आने वाले दिनों में जोरदार बारिश का संकेत दे रही हैं। छतरपुर के नौगांव में सोमवार को सबसे ज्यादा 1.25 इंच बारिश दर्ज की गई। रीवा, मंडला, गुना, बालाघाट सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, वहीं कुछ जिलों में सिर्फ बूंदाबांदी देखने को मिली।

Monsoon History: इस बार समय से पहले देश में एंट्री, MP में फिर क्यों हुआ देरी?

हालांकि पूरे भारत में इस बार मानसून 8 दिन पहले पहुंच गया था, लेकिन एमपी में 15 जून की सामान्य तारीख के बजाय 16 जून को इसकी एंट्री हुई। पिछले साल यह 21 जून को पहुंचा था।

क्या है किसानों के लिए मानसून की टाइमिंग?

किसानों को भी अब मानसून के आने से राहत की उम्मीद है। बुआई का समय नजदीक है और पर्याप्त बारिश होने पर कृषि कार्य तेज़ी से शुरू हो सकता है। विशेषज्ञों ने किसानों को बारिश का पहला दौर गुजरने के बाद बुआई की सलाह दी है।

तैयार रहें! अगले 7 दिन बारिश से बदल सकता है हर दिन का रूटीन

जैसे-जैसे मानसून पूरे राज्य को कवर करेगा, रोज़मर्रा की जिंदगी पर इसका असर दिखेगा। स्कूल, ऑफिस और ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है। जनता से अपील की गई है कि मौसम अपडेट्स पर नज़र रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert