
देश भर से आए दिन पति-पत्नी के मर्डर के और सुसाइड के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अब मध्य प्रदेश के उज्जैन एक हैरान करने वाली घटना आई है, जहां एक मैरिड वुमन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपने पति-सास और ननद को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए यहक कदम उठाया।
दरअसल, उज्जैन की यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। जहां नीलगंगा थाना क्षेत्र के हाटकेश्वर कॉलोनी की रहने वाली नूपुर जाट (33) नाम की महिला ने जहर खा लिया। आनन-फानन में परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज से पहले उसकी मौत हो गई। मरने की वजह उसने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना बताई है जो उसे ससुरालवालों ने किया। वहीं मामले की जांच कर रहीं सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। वीडियो और सुसाइड नोट की पुष्टि होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नूपुर की शादी साल 2021 में उज्जैन के सतीश जाट से हुई थी।
मृतका ने मरने पहले एक सुसाइड नोट भी लिखक छोड़ा है। जिसमें उसने लिखा-पति-सास और ननद ने मुझे इतना मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित किया कि अब जीने की मन नहीं करता। जिस दिन से मेरी शादी हुई है उसी दिन से यह तीनों लोग मुझे ट्रॉचर्र कर रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है जब मुझे लेकर विवाद नहीं होता हो। मैं इनका विरोध करती हूं तो मेरे साथ मिलकर मारपीट तक करने लग जाते थे। साथ ही पिता के घर छोड़कर आने की धमकी देते थे। पिछले चार साल से चुपचाप सब सहा, लेकिन अब ज्यादा होने लगा, इन लोगोंने जिंदगी नरक बनाकर रख दी, इसलिए अब सुसाइड करने जा रही हूं। मेरी मौत की वजह सतीश जाट, पूजा जाट और भावना जाट हैं, इनको सजा मिलनी चाहिए, तभी मुझे इंसाफ मिलेगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।