MP Crime Shocker: सीधी में बड़े ने दांत से काट डाला छोटे भाई का गुप्तांग, वजह सुन रह जाएंगे दंग

Published : Jun 16, 2025, 11:55 AM IST
Brother attacked his younger brother with lethal weapons

सार

MP Crime Mystery: सीधी में भाई बना हैवान! मोबाइल विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई का गुप्तांग दांतों से चबा डाला। गांव में मचा हड़कंप, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग। पुलिस जांच में खुल सकते हैं मानसिक असंतुलन जैसे कई राज।

MP Crime Shocker:मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले से एक खौफनाक घरेलू विवाद सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। मोबाइल फोन को लेकर शुरू हुई मामूली बहस इतनी विकृत हो गई कि एक भाई ने दूसरे भाई के प्राइवेट पार्ट को ही दांत से चबा डाला।

बच्चे को डांटना बना विवाद की जड़

घटना सीधी के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिलरी की है, जहां 38 वर्षीय श्यामलाल साहू ने अपने भतीजे को मोबाइल देखने पर डांट दिया और एक थप्पड़ भी मारा। ये बात उसके बड़े भाई छठीलाल साहू को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पहले श्यामलाल के सिर पर मिट्टी का ढेला मारा और फिर ज़मीन पर गिरते ही उसके गुप्तांग पर हमला कर दिया।

गुस्से में तब्दील हुआ मानसिक संतुलन

बच्चे को डांटना छठीलाल को इतना नागवार गुज़रा कि पहले तो उसने मिट्टी का ढेला उठाकर श्यामलाल के सिर पर दे मारा। श्यामलाल जैसे ही नीचे गिरा, उसने अकल्पनीय कदम उठाया – दांतों से अपने छोटे भाई का प्राइवेट पार्ट चबा डाला।

चीख-पुकार में गूंज उठा गांव, हालत गंभीर

गंभीर रूप से घायल श्यामलाल की चीख सुनकर उसकी पत्नी रीतू मौके पर दौड़ी और शोर मचाया। गांववालों की मदद से किसी तरह आरोपी को रोका गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, श्यामलाल का गुप्तांग लगभग पूरी तरह से कट चुका था। श्यामलाल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

केस दर्ज, मानसिक रोग की भी हो सकती है जांच

श्यामलाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं आरोपी छठीलाल साहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने बताया कि  पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी मानसिक रोगी तो नहीं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert