Sonam Raghuwanshi latest video: सामने आया वीडियो, सोनम वही शर्ट पहने दिखी जो मिली थी राजा की लाश के पास

Published : Jun 16, 2025, 11:26 AM IST
Last Video of Indore Honeymoon Couple

सार

Sonam Raghuwanshi latest video: मेघालय हनीमून मर्डर केस में नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम रघुवंशी अपने पति राजा के साथ ट्रेकिंग करती दिख रही है। अब तक की सबसे अहम कड़ी बना ये वीडियो। जानिए क्या है पूरी साजिश और कौन हैं शामिल?

Honeymoon Tragedy Unfolded: मेघालय के चेरापूंजी में इंदौर के नवविवाहित जोड़े की हनीमून ट्रिप अब दर्दनाक हत्या की जांच में बदल चुकी है। इस हाई प्रोफाइल केस में अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने हत्या की गुत्थी को और गहरा कर दिया है।

23 मई का वीडियो बना मर्डर मिस्ट्री का सबसे अहम क्लू

एक पर्यटक द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है जिसमें राजा और सोनम रघुवंशी 23 मई को ट्रेकिंग करते दिख रहे हैं। टाइम्स नाउ द्वारा एक्सेस किए गए इस फुटेज में सुबह 9:45 बजे कपल पुल से ऊपर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।

सोनम की शर्ट बनी शक की सबसे बड़ी कड़ी

इस वीडियो में सोनम उसी सफेद शर्ट में नजर आ रही हैं, जो बाद में राजा रघुवंशी की लाश के पास मिली थी। यह सामान्य कपड़ा अब मर्डर केस की चाबी बन चुका है, जिससे जांच एजेंसियां कई सवाल जोड़ रही हैं।

 

 

राजा का शव झरने की खाई में, सोनम यूपी से गिरफ्तार

राजा की लाश 2 जून को मेघालय की खाई में झरने के पास मिली थी। सोनम रघुवंशी, जो लापता मानी जा रही थी, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और सरेंडर कर दिया। वहां से उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का दावा- प्रेमी राज के साथ मिलकर रची गई हत्या की प्लानिंग

पुलिस के मुताबिक, सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह इस हत्या के मास्टरमाइंड हैं। तीन और युवकों को इस मर्डर में शामिल करने के लिए हायर किया गया था। इनमें एक आरोपी राज का चचेरा भाई बताया गया है।

पांचों आरोपी आठ दिन की पुलिस रिमांड पर, केस में और खुलासे बाकी

सोनम, राज कुशवाह और तीन अन्य आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब वीडियो की फॉरेंसिक जांच और डिजिटल सबूतों के आधार पर मर्डर की पूरी स्क्रिप्ट सामने लाने की तैयारी कर रही है।

ट्रेकिंग वीडियो से मिल सकती है हत्या की सटीक टाइमलाइन

पर्यटक ने बताया कि उसने कपल को ट्रेकिंग करते हुए रिकॉर्ड किया था। वीडियो में राजा बिल्कुल सामान्य लग रहे थे, उन्हें शायद अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही घंटों में उनकी जिंदगी खत्म होने वाली है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert