
Ladli Behna Yojana 25th Installment Today: आज 16 जून को एमपी की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के बरगी से लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त के रूप में ₹1250 की राशि सिंगल क्लिक में उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे।
सिर्फ लाडली बहना योजना नहीं, बल्कि आज संबल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, और गैस सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी ट्रांसफर की जाएगी। ये कुल मिलाकर ₹2000 करोड़ से अधिक की रकम होगी।
यह राशि पहले 13 जून को ट्रांसफर होनी थी, लेकिन अहमदाबाद प्लेन क्रैश के कारण सीएम ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। अब 16 जून को ये योजनाएं एक साथ लागू की जा रही हैं।
संबल योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को सुरक्षा देती है:
अब राज्य सरकार ने गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को भी इस योजना में शामिल कर लिया है। यानी स्विगी, जोमैटो, ओला-उबर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वालों को भी संबल योजना के सारे लाभ मिलेंगे।
संबल योजना के लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से रियायती दरों पर खाद्यान्न भी दिया जाता है। इन्हें खाद्यान्न पात्रता पर्ची भी जारी की जाती है।
कार्यक्रम के अनुसार, शाम 4:30 बजे सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक से प्रदेश भर की महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।