Dhar Murder Mystery: बेटा आया था मनाने, मां ने सीने में उतार दी गोली! खेत बना कत्लगाह, आखिर क्यों?

Published : Jun 16, 2025, 07:27 AM IST
dhar crime mother shoots son murder

सार

Dhar Shocker: मां या हत्यारिन? धार के टकारी गांव में बेटे को लाने गया युवक अपनी मां के हाथों मारा गया। प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ी गई मां ने देसी कट्टे से बेटे को गोली मारी और फरार हो गई। क्या यह इज्जत छुपाने की साजिश थी?

Dhar Live Crime Update: मध्यप्रदेश के धार जिले के टकारी गांव से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने इंसानी रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक मां ने अपने ही 18 वर्षीय बेटे इकेश चौंगड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब बेटा अपनी मां को मायके से ससुराल वापस ले जाने गया था।

खेत में प्रेमी संग दिखी मां, बेटे ने किया विरोध, बढ़ा विवाद

इकेश अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मां से मिलने गया था। गांव के पास एक खेत में उसने अपनी मां को दीवान सिंह नामक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। यह देखकर बेटे का गुस्सा फूट पड़ा। उसने मां को तुरंत घर चलने को कहा और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

मां ने मांगा प्रेमी से कट्टा, बेटे के सीने में उतार दी गोली

बहस के दौरान गुस्से में आकर मां ने दीवान सिंह से देसी कट्टा मांगा और बिना सोचे-समझे बेटे के सिर और सीने पर गोली चला दी। गोली लगते ही इकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह मंजर देखकर साथ आए अन्य रिश्तेदार सन्न रह गए।

हत्या के बाद रिश्तेदारों को धमकाया, प्रेमी संग हुई फरार

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने न केवल बेटे की जान ली बल्कि वहां मौजूद रिश्तेदारों को भी धमकाया। फिर वह दीवान सिंह के साथ फरार हो गई। इस दर्दनाक हत्या की सूचना तुरंत इकेश के पिता करण सिंह को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी अब तक फरार

बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

गांव में पसरा मातम, मां के खौफनाक चेहरे से सहमे ग्रामीण

इस सनसनीखेज वारदात के बाद टकारी गांव में सन्नाटा पसरा है। लोग हैरान हैं कि एक मां अपने ही बेटे की जान ले सकती है, सिर्फ इसलिए कि उसकी गैरकानूनी हरकतों पर किसी ने उसे टोका। इस घटना ने मां-बेटे जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert