
Govinda wife Sunita Ahuja temple controversy: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने 15 जून को अपना 57वां जन्मदिन उज्जैन के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में मनाया। उनकी पूजा-अर्चना का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
वायरल वीडियो में सुनीता हरे रंग के सूट में मंदिर के गर्भगृह के अंदर भगवान काल भैरव की मूर्ति के पास बैठकर हाथ जोड़कर ध्यानमग्न मुद्रा में पूजा करती नजर आईं। इस VIP ट्रीटमेंट को देखकर कई यूजर्स भड़क उठे।
यूजर्स ने सुनीता को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा –“हम 3 घंटे लाइन में लगते हैं और 3 सेकेंड में बाहर निकाल देते हैं, लेकिन सेलेब्स को आराम से बैठकर दर्शन करने दिए जाते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा – “भगवान अब VIP के हो गए हैं, आम आदमी सिर्फ चढ़ावा चढ़ाने के लिए रह गया है।”
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सुनीता माथे पर चंदन तिलक लगाए पूजा करती दिखीं। ध्यान देने वाली बात यह थी कि वह इस मौके पर अकेली थीं, न उनके पति गोविंदा साथ थे और न ही बच्चे।
सूत्रों के अनुसार, सुनीता आहूजा पिछले 12 वर्षों से हर साल अपना जन्मदिन भगवान काल भैरव के दर्शन से शुरू करती हैं। इस बार भी वह अपनी उसी परंपरा को निभाने उज्जैन पहुंचीं थीं।
काल भैरव मंदिर की प्रशासक संध्या मारकंडे ने बयान में कहा –“सुनीता आहूजा का प्रोटोकॉल पॉइंट आया था, इसलिए उन्हें गर्भगृह में दर्शन कराए गए। हम प्रोटोकॉल और आम श्रद्धालुओं – दोनों के दर्शन सुनिश्चित करते हैं।”
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।