
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के महू से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरान की बात यह है कि अभी इनकी शादी हो महज 17 दिन ही हुए थे। दुल्हन के हाथों से ठीक से अभी मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि क्रूर पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और परिवार के लोग दहशत में हैं।
जब तक चाकू मारता रहा तब तक पत्नी मर नहीं गई
दरअसल, यह मामला महू के धारा नाका इलाके का है। जहां 7 जून यानि बुधवार को विक्रम उर्फ विक्की नाम के शख्स ने अपनी पत्नी अंजलि पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने करीब 10 से ज्यादा बार चाकू मारे हैं। गले से लेकर शरीर के कई हिस्से पर लगातार वार किए। यानि वो जब तक चाकू मारता रहा तब तक महिला की सांसे नहीं चली गईं। इस दौरान आरोपी भी घायल हुआ है।
अपने बेडरूम में खून से लथपथ पड़ी थी बहू
बता दें कि बहू की चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे की तरफ दौड़े। वहां जाकर देखा तो अंजलि खून से लहुलूहान फर्श पर पड़ी थी। पास में उनका बेटा विक्रम भी घायल अवस्था में पड़ा था। आनन-फानन में घरवाले दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। जबकि आरोपी घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
जिस बेटी को लाल जोड़े में विदा किया था...वो कफन में लिपटी
आरोपी विक्रम पीथमपुर में मौजूद एक फैक्ट्री में काम करता है। 21 मई 2023 को अंजलि और विक्रम की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी। शुरूआती जांच में सामे आया है कि यह विवाह आरोपी की मर्जी से नहीं हुई थी। वह अंजलि से शादी करना नहीं चाहता था, लेकिन परिवार वालों ने यह शादी करा दी। अंजलि के पिता को यकीन नहीं आ रहा कि जिस बेटी को उन्होंने लाल जोड़े में विदा किया था, अब कफन में लपेटकर उसकी अर्थी निकालनी पड़ेगी। मृतका के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।