शादी के 17 दिन बाद ही पति ने पत्नी को मार डाला, जिस हाथ पर मेहंदी से लिखा-अंजलि...उसी से मारे चाकू

21 मई को इंदौर के रहने वाले विक्रम की अंजलि नाम की लड़की से शादी हुई थी, लेकिन 17 दिन बाद ही वो इतना क्रूर बन गया कि 7 जून को उसने अपनी खूबसूरत बीवी की हत्या कर दी। यानि जिन हाथों में अंजलि नाम की मेहंदी रचाई थी उन्हीं को खून से रंग दिया।

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के महू से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरान की बात यह है कि अभी इनकी शादी हो महज 17 दिन ही हुए थे। दुल्हन के हाथों से ठीक से अभी मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि क्रूर पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और परिवार के लोग दहशत में हैं।

जब तक चाकू मारता रहा तब तक पत्नी मर नहीं गई

Latest Videos

दरअसल, यह मामला महू के धारा नाका इलाके का है। जहां 7 जून यानि बुधवार को विक्रम उर्फ विक्की नाम के शख्स ने अपनी पत्नी अंजलि पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने करीब 10 से ज्यादा बार चाकू मारे हैं। गले से लेकर शरीर के कई हिस्से पर लगातार वार किए। यानि वो जब तक चाकू मारता रहा तब तक महिला की सांसे नहीं चली गईं। इस दौरान आरोपी भी घायल हुआ है।

अपने बेडरूम में खून से लथपथ पड़ी थी बहू

बता दें कि बहू की चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे की तरफ दौड़े। वहां जाकर देखा तो अंजलि खून से लहुलूहान फर्श पर पड़ी थी। पास में उनका बेटा विक्रम भी घायल अवस्था में पड़ा था। आनन-फानन में घरवाले दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। जबकि आरोपी घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

जिस बेटी को लाल जोड़े में विदा किया था...वो कफन में लिपटी

आरोपी विक्रम पीथमपुर में मौजूद एक फैक्ट्री में काम करता है। 21 मई 2023 को अंजलि और विक्रम की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी। शुरूआती जांच में सामे आया है कि यह विवाह आरोपी की मर्जी से नहीं हुई थी। वह अंजलि से शादी करना नहीं चाहता था, लेकिन परिवार वालों ने यह शादी करा दी। अंजलि के पिता को यकीन नहीं आ रहा कि जिस बेटी को उन्होंने लाल जोड़े में विदा किया था, अब कफन में लपेटकर उसकी अर्थी निकालनी पड़ेगी। मृतका के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ