खेत में खुदे 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूमः सिहोर में हुई घटना, NDRF टीम ने रेस्क्यू मिशन शुरू किया

मध्य प्रदेश के सीहोर शहर के ग्रामीण इलाके में सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां ढाई साल की मासूम पड़ोसी के कुएं में खुदे 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। घटना का पता चलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू करने पहुंची। बोरवेल में पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन।

Contributor Asianet | Published : Jun 6, 2023 11:18 AM IST

सीहोर (sehore News). मध्य प्रदेश के सीहोर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक मासूम बच्ची के गहरे बोरवेल में गिरने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्ची को बोरवेल से रेस्क्यू करने के लिए पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है। बच्ची को पाइप के जरिए आक्सीजन पहुंचाई जा रही है। घटना शहर के बड़ी मुंगावली की है। घटना के समय घर के पास खेलते हुए पड़ोसी के खेत में खुली पड़ी बोरवेल में गिर गई।

सीहोर में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी मुंगावली के रहने वाले राहुल कुशवाह की ढाई साल की मासूम सृष्टि खेत पर बने अपने घर के नजदीक ही खेल रही थी। खेलते हुए वह पड़ोस के ही रहने वाले गोपाल के खेत में चली गई जहां वह खुले पड़े बोरवेल में गिर गई। घटना मंगलवार, 6 जून की दोपहर को हुई। बच्ची के गहरे बोरवेल में गिरने का पता चलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बच्ची को बचाने के लिए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने सिहोर पहुंची

बच्ची के 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरने की खबर मिलने के बाद ही पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। प्रशासन का दल घटनास्थल पर पहुंचा। साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है। बोरवेल के अंदर फसी  बच्ची को पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही बोरिंग के पास ही जेसीबी की सहायता से गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है। इसकी सहायता से सुरंग बनाकर बच्ची के पास पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

जानकारी हो कि प्रदेश में बोरवेल में मासूम के गिरने का पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी मार्च के महीने में भी 7साल का मासूम गहरे बोरवेल में गिर गया था।

इसे भी पढें- MP न्यूजः गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू में जुटी टीम, बोरवेल में बच्चे को पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन

Share this article
click me!