
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दलित की बारात पर ऊंची जाति के दबंगों द्वारा पथराव करके उसे खदेड़ने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई, जब बारात के साथ पुलिस फोर्स मौजूद था। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें पुलिसवाले भी दबंगों से डरकर दूल्हे को दूसरी तरफ न जाने की हिदायत देते दिखे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जैसे-तैसे बारात को रवाना किया जा सका। बुंदेलखंड में पहले भी दलित दूल्हे की बारात निकलने पर विवाद सामने आते रहे हैं।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में दलित दूल्हे की बारात पर हमला
बुंदेलखंड के छतरपुर में दलित दूल्हे की बारात निकलने पर हुए विवाद का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के चौरई में गांव के ऊंची जाति के दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ा देखकर पथराव किया।
चूंकि मामला पहले से बिगड़ा हुआ था, लिहाजा बारात के संग पुलिस फोर्स पूरी तैयारी के साथ मौजूद थी। बावजूद दबंगों ने बारात पर जमकर पथराव किया। हालांकि बाद में और पुलिस फोर्स बुलाई गई और फिर बारात निकलवाई गई। इस दौरान दूल्हा डरा-सहमा दिखा। बाराती भी पुलिस की ओट लिए दिखे। कुछ लोग वीडियो में कहते सुने गए कि जब पुलिस साथ है, कानून साथ है, तो क्यों डरें।
बुंदेलखंड में छुआछूत, छतरपुर में दलित बारात पर पथराव, पुलिसकर्मी घायल
दबंगों ने पहले ही दलित दूल्हे को गांव से बारात नहीं निकालने की चेतावनी दी थी। बारात पर हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कुछ बारातियों को भी चोटें आई हैं। बारात में महिलाएं भी साथ थीं। वे भी यहां-वहां भागती दिखीं। पुलिस उन्हें एक साथ चलने की हिदायत देती नजर आई। इस मामले में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसमें 20 नामजद एवं 30 अज्ञात हैं। पुलिस में शिकायत दूल्हे रितेश अहिरवार ने दर्ज कराई है।
घटना की जानकारी लगत ही बड़ामलहारा एसडीओपी शशांक जैन सहित एडिशनल एसपी विक्रम सिंह और दो थाना प्रभारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बारात को सागर जिले के शाहगढ़ के लिए रवाना किया गया। सिक्योरिटी के लिहाज से दो थाना प्रभारियों की 15 सदस्यीय टीम भी बारात के साथ गई है।
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।