मध्य प्रदेश से दुखद खबर: 3 बहनों की एक साथ दर्दनाक मौत...तीनों बच्चियों के चीखते-चीखते निकल गए प्राण

Published : Jun 04, 2023, 08:18 AM ISTUpdated : Jun 04, 2023, 08:44 AM IST
shocking  stories shahdol news Three sisters died due to drowning in the river

सार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक परिवार के घर मातम पसरा हुआ है। क्योंकि उनकी तीन बेटियों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई है। नहाते वक्त एक नदी में डूबने लगी तो उसे बचाने के चक्कर दो अन्य बच्चियों की भी जान चली गई।

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से छुट्टी के दिन यानि रविवार को बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां तीन बहनों की एक साथ एक ही दिन मौत हो गई। पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। माता-पिता अपनी बेटियों के शव को सीने से चिपका कर चीख रहे हैं। बता दें कि तीनों लड़कियां नदी में नहाने के लिए गई हुई थीं। लेकिन नहाते वक्त एक युवती डूबनी लगी तो दो बहनों की उसे बचाने के चक्कर में जान चली गई।

शहडोल के झापर नदी की है यह दुखद घटना

दरअसल, यह दुखद घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सौंता गांव की है। जहां शनिवार दोपहर तीन लड़कियां झापर नदी में नहाने के लिए गई हुई थीं। दो आपस में सगी बहन थी जबकि तीसरी ममेरी बहन थी। मामा की बेटी आरती को बचाने के चक्कर दो लड़कियों की भी जान चली गई। मृतकों में आरती पाल (उम्र-14 साल), पारुल उर्फ शानू (उम्र - 8 साल) और पलक (उम्र- 12 साल) शामिल है, एक बच्ची सीधी की रहने वाली थी, जबकि दो सगी बहने सिलवार की रहने वाली थीं।

किसी को सुनाई नहीं दी तीनों बहनों की आखिरी चीख

मृतक दो बहनें अपने मामा राजू पाल के यहां गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए आई हुई थीं। दोनों राजूपाल की बेटी के साथ परिवार में बिना किसी को बताए घर से कुछ दूर नदी में नहाने के लिए चली गईं। लेकिन आरती इसी दौरान डूबने लगी तो पारुल और पलक उसे बचाने लगीं। लेकिन देखते ही देखते वह तीनों डूबते चली गईं। हालांकि इस दौरान तीनों बचाओ-बचाओ चीखती रहीं, लेकिन वहां पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए किसी तक उनकी चीख सुनाई नहीं दी। कुछ देर बाद जब ग्रामीणों ने नदी किनारे लड़कियों के कपड़े देखे तब कहीं जाकर इस घटना का पता चला। जब तक परिवार के लोग पहुंचे तब बहुत देर हो चुकी थी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert