एमपी आए नेपाल पीएम पुष्पकमल दहल प्रचंडः इंदौरी पोहे का लिया जायका, फिर महाकाल दर्शन को पहुंचे उज्जैन

Published : Jun 02, 2023, 01:21 PM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 01:28 PM IST
nepal pm

सार

नेपाल के पीएम पुष्पकमल दहल प्रचंड अपनी बेटी के साथ चार दिनी भारत दौरे पर है जहां शुक्रवार 2 जून के दिन वे विशेष विमान से एमपी के इंदौर शहर पहुंचे। यहां उनका स्वागत सीएम शिवराज व मंत्रियों ने किया। इसके बाद वे उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए पुहंचे।

इंदौर ( Indore). भारत दौरे पर अपनी बेटी के साथ आए नेपाल प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शुक्रवार, 2 जून को सुबह मध्यप्रदेश के इंदौर शहर पहुंचे थे। यहां वे एक विशेष विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश मुखिया सीएम शिवराज सिंह व वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने किया। नेपाल पीएम ने यहां अपनी बेटी गंगा दहल के साथ ही अपने कई मंत्रियों सहित पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें लोक नृत्य का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने इंदौरी पोहे को खाए। सीएम ने मिलने के बाद उनकी तारीफ की। यहां से वे उज्जैन पहुंचे है।

ये रहेगा नेपाल पीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल

दोपहर में नेपाल पीएम उज्जैन पहुंच गए है। यहां से वे करीब 2 बजे वापस इंदौर के लिए लौटेंगे। जहां वे होटल मैरिएट में ठहरने के साथ ही जनप्रतिनिधियों व गणमान्यों से मुलाकात करेंगे। शाम के समय वे इंदौर में बने सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट प्लांट भी जाएंगे। रात का भोजन भी मैरिएट में ही करेंगे। इंदौर यात्रा के दौरान उनको यहां के प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जाएंगे। नेपाल पीएम का इंदौर में दो दिन का दौरा है।

इंदौर पहुंच लिया इंदौरी पोहे का जायका

इंदौर पहुंचने के साथ सीएम शिवराज सिंह से चर्चा करने के दौरान वे अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाउंज में चर्चा की और वहीं पर ही इंदौरी पोहे का आनंद लिया। इसके बाद वे वहां से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। जहां करीब 1 बजे वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए पुहंच गए है। यहां बाबा महाकाल के दर्शन के साथ ही वे नए बने महाकाल लोक भी देखेंगे।

 

 

सीएम शिवराज से मुलाकात कर नेपाल पीएम ने की तारीफ

इंदौर एयरपोर्ट पर पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह से मिलकर नेपाल पीएम ने कहा कि उन्हें लगा नहीं कि वे उनसे पहली बार मिल रहे है। इसके साथ ही पीएम के स्वागत के लिए की गई तैयारियों को देखकर वे अभीभूत हो गए। वहीं सीएम शिवराज ने नेपाल और भारत को प्राचीन राष्ट्र बताते हुए तारीफ करते हुए कहा कि भले ही दो शरीर हो लेकिन सांस्कृतिक रूप से दोनों एक ही है। उन्होंने कहा कि पीएम के आगमन के बाद से भारत और नेपाल के रिस्ते आने वाले समय में और गहरे होंगे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert