
इंदौर (Indore news). मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका अपने हॉस्टल रूम में फंदे में लटकी बरामद हुई। स्टूडेंट की खौफनाक कदम उठाने की वजह अंग्रेजी में कमजोर होने को बताया। छात्रा SGSITS कॉलेज में BE फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत की वजह का जिक्र किया है। मामले की जांच शहर की तुकोगंज पुलिस कर रही है। छात्रा की पहचान दीप्ति मंडलोई के रूप में हुई है।
इंदौर के SGSITS कॉलेज से कर रही थी इंजीनियरिंग
मामले की जांच कर रही तुकोगंज पुलिस ने बताया कि मूल रूप से खरगोन के गोगांव की रहने वाली छात्रा दीप्ति मंडलोई इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। यहां रुकने के लिए उसने कॉलेज में ही हॉस्टल में रूम भी ले रखा था। यहां वह दो अन्य रूममेट्स के साथ रहती थी। गुरुवार, 1जून के दिन उसने अपने रूममेट्स को तबीयत खराब होने का बोल दोपहर के बाद कॉलेज आने का बोल रूम में ही रुक गई। दोनों के जाने के बाद उसने अपने रूम में फांसी लगा ली। शाम को जब वह दोनों रूम में आई तो लड़की फंदे से लटकी हुई थी।
5 पेपर में फैल होने से तनाव में थी दीप्ति
तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो रूम की जांच करने पर वहां से छात्रा द्वारा लिखा सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें उसने बताया कि वह रिजल्ट बिगड़ने के कारण टेंशन में थी जिसके चलते उसने सुसाइड करने की बात लिखी है। इसके साथ ही उसने अपना मोबाइल भी अपने पिता को वापस लौटा देने की बात लिखी है। पुलिस ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दीप्ति हिंदी मीडियम की छात्रा थी और 12 वीं तक की पढ़ाई हिंदी में की थी जबकि उसने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग इंग्लिश से कर रही थी। कॉलेज के डॉयरेक्टर राकेश सक्सेना ने बताया कि बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट अनाउंस हुए थे जिसमे 8 में से वह 5 थ्योरी पेपर में फैल हो गई थी।
सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने से पहले दीप्ति ने सुसाइड नोट लिख अपनी तकलीफ लिखी। उसने अपने नोट में लिखा कि मैं क्लास 12वीं तक हिंदी मीडियम में पढ़ी हूं। मेरे मामा ने मुझे हिंदी में पढ़ने के लिए कहा, लेकिन मेरे पापा ने मेरा एडमिशन बीई में करा दिया। जोकि इंग्लिश में थी। उसने आगे लिखा कि कई बार उसे क्लास में इंग्लिश समझ नहीं आती थी। इसके चलते मुझपर क्लासमेट्स हंसते थे। वहीं इंग्लिश की पढ़ाई के चलते इंजीनियरिंग करने में दिक्कत आ रही थी। इंग्लिश के चलते ही मेरे थ्योरी पेपर अच्छे नहीं गए। जिसके की रिजल्ट बिगड़ गया।
तुकोगंज पुलिस ने शव को बरामद कर मॉर्चरी में रखवाया है। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। इसके साथ ही परिजनों के इंदौर आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि इंजीनियरिंग के छात्र की मौत की विस्तृत जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में डॉ. पति-पत्नी ने इंजेक्शन लगाकर किया सुसाइड, रुला देगी मौत की वजह
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।