कार में मिली इंदौर करणी सेना लीडर की खून से लथपथ लाश, सीने में दागी गईं 2 गोलियां, सुसाइड या मर्डर, बना हुआ है सस्पेंस

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 'करणी सेना' के जिलाध्यक्ष की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। उनकी लाश कार में रहस्यमय परिस्थितियों में मिली। करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहित पटेल के सीने में नजदीक से दो गोलियां मारी गईं। 

Contributor Asianet | Published : Jun 1, 2023 8:57 AM IST / Updated: Jun 01 2023, 02:36 PM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 'करणी सेना' के जिलाध्यक्ष की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। उनकी लाश कार में रहस्यमय परिस्थितियों में मिली। करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहित पटेल के सीने में नजदीक से दो गोलियां मारी गईं। ये गोलियां लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या।

इंदौर में करणी सेना के जिलाध्यक्ष की मौत, हत्या या सुसाइड?

राजपूतों के संगठन करणी सेना के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहित पटेल (27) का शव बुधवार देर रात कनाड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनकी कार में मिला। एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयंत राठौड़ ने को बताया कि पहली नजर में ऐसा लगा कि दो गोलियां उनके सीने में बिल्कुल नजदीक से मारी गई हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा-"पटेल की लाइसेंसी रिवाल्वर उनकी कार में मिली है, जिसमें मैगजीन में दो गोलियां कम थीं। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह आत्महत्या थी या हत्या।"

इंदौर में करणी सेना लीडर मोहित पटेल की सुसाइड या हत्या से सनसनी

अधिकारी ने कहा कि मृतक एक किसान का बेटा और रियल एस्टेट कारोबार करता था। पटेल बुधवार की रात घर से अकेले अपनी कार में निकले थे। उसने अपने कुछ दोस्तों को फोन किया और उन्हें एक जगह बुलाया। उनके दोस्तों के मुताबिक, जब वो स्थल पर पहुंचे, तो मोहित का शव कार में खून से लथपथ मिला। अधिकारी ने कहा कि पटेल के दोस्त उन्हें अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पटेल की मौत के रहस्य को सुलझाने के लिए फॉरंसिक साइंस लैबोरेटरी के अधिकारियों से मदद मांगी जा रही है।

इंदौर करणी सेना लीडर मोहित पटेल डेथ मिस्ट्री

घटनास्थल बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे कनाड़िया रोड बताया गया है। पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से जाचं कर रही है। चूंकि पुलिस को मोहित के हाथ में गन पाउडर मिला है और गाड़ी अंदर से लॉक थी, इसलिए इसे सुसाइड के नजरिये से देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस उनके कुछ प्रॉपर्टी विवाद के मद्देनजर हत्या के एंगल को भी टटोल रही है। उनके मोबाइल से कुछ चैट्स भी मिले हैं, जो विवाद की ओर संकेत दे रहे हैं।कनाड़िया पुलिस के मुताबिक मोहित सिंह पिता दिलीप सिंह पटेल निवासी बिसनखेड़ा सेवाकुंज अस्पताल के पास कार में मरे मिले।

यह भी पढ़ें

गाते-गाते अचानक भोजपुरी सिंगर सहलाने लगी अपनी जांघ, यह देखकर मंच संचालक माइक से चिल्ला पड़ा, दर्शक हुए शॉक्ड

Shahbad Dairy Murder: 14 अप्रैल की रात 2 बजे साक्षी को किसने किया था सीक्रेट मैसेज-'hi, Baat karni hai'

 

Share this article
click me!