राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की सबसे बड़ी घोषणा: पूरे प्रदेश में फ्री मिलेगी 100 यूनिट बिजली, एक छोटी सी शर्त

Published : Jun 01, 2023, 10:30 AM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 10:31 AM IST
Rajasthan Ashok Gehlot government biggest announcement

सार

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने पीएम मोदी के दौरे के छह घंटे बाद बड़ी घोषणा कर दी। जिसके तहत अब घरेलू, कमर्शियल सहित सभी तरह के बिजली कज्यूमर्स को 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल जीरो आएगा।

जयपुर. पीएम मोदी कल राजस्थान आए...। अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उन्होनें राजस्थान फतेह का कार्यक्रम शुरू कर दिया। अजमेर जिले से सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बिना कांग्रेस को जमकर लताड़ा। यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ने इतनी मुफ्त घोषणाएं कर दी हैं जो पूरी होंगी तो दिवाला निकल जाएगा......। पांच करीब पीएम ने फ्री की योजनाओं क लिए कांग्रेस की खिंचाई की और रात पौने ग्यारह बजे सीएम गहलोत ने बड़ा धमाका कर दिया। सवा दस बजे उन्होनें सोशल मीडिया के जरिए सूचना दी कि पौने ग्यारह बजे जनता के लिए कुछ बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं...। पौने ग्यारह बजे गहलोत ने तगड़ा धमाका कर डाला और सबसे बड़ी बात ये कि इस योजना को आज से ही लागू भी कर दिया गया।

राजस्थान में अब हर आदमी के लिए 100 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त

दरअसल सीएम गहलोत ने इस साल बजट घोषणा में सौ यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा की थी उन परिवारों के लिए जो गरीब हैं और पूरा बिल चुकाने में परेशानी होती है। इनमें करीब बीस लाख बिजली उपभोक्ता कवर हो रहे थे। लेकिन फिर यह सूचना जारी की गई कि और भी उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, लेकिन शर्त ये है कि उनका बिल सौ यूनिट से कम आता हो। इस शर्त के बाद कुछ लोग और जुड़ गए इस योजना में। उनका रजिस्ट्रेशन करना शुरु कर दिया गया।

राजस्थान में ना मीटर किराया और ना फ्यूल चार्ज लगेगा

सीएम गहलोत ने कल रात तो सीएम ने तगड़ा धमाका कर दिया। उन्होनें प्रदेश के लगभग सभी उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली फ्री कर दी। यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है। यानि सौ यूनिट तक बिजली की खपत हुई तो बिल ही नहीं आएगा, ना मीटर किराया लगेगा और न अन्य किसी तरह का खर्च देना होगा। दो सौ यूनिट बिल आएगा तो सौ यूनिट फ्री और बाकि बची सौ यूनिट के ही पैसे देने होंगे। मीटर किराया, फयूल चार्ज अन्य नहीं देना होगा।

200 यूनिट का बिल आता है तो देना होगा इतना पैसा

दो सौ यूनिट से ज्यादा बिल आता है तो सौ यूनिट बिल का पैसा कट जाएगा। बाकि पैसा देय होगा। इस योजना में प्रदेश के एक करोड़ चौबीस लाख परिवार को आज से ही फायदा दिया जाना शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में करीब पांच लाख के आसपास औद्यौगिक श्रेणी के बिजली मीटर हैं, उन पर फिलहाल यह योजना काम नहीं देगी। इस योजना से हर साल सरकार पर करीब सौ करोड़ से ज्यादा का भार पडेगा। सौ यूनिट बिजली फ्री देने के अलावा आज एक जून से सरकार नौ अन्य योजनाओं का लाभ भी देना शुरू कर रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert