आप भी शादी के लिए मैरिज गार्डन बुक करने जा रहे हैं। तो सावधान हो जाईये, कहीं ऐसा नहीं हो कि आप जहां शादी करने जा रहे हैं। वहां ऐन वक्त पर प्रशासन ताला ठोक दे। ऐसा ही कुछ एमपी की राजधानी भोपाल में हुआ है।
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम की टीम द्वारा करीब 50 से अधिक मैरिज गार्डन पर ताला ठोक दिया है। क्योंकि इन ये सभी गार्डन अवैधानिक रूप से संचालित हो रहे थे। इनमें से एक भी गार्डन के पास अनुमति नहीं थी। ऐसे में उन लोगों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई। जिन्होंने इन गार्डन को हालही शादी ब्याह के लिए बुक किया था।
अवैध मैरिज गार्डन पर जड़ रहे ताले
दरअसल नगर निगम द्वारा अवैधानिक रूप से संचालित हो रहे मैरिज गार्डनों को सील किया जा रहा है। चूंकि राजधानी भोपाल में 100 से अधिक मैरिज गार्डन अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इस कारण उनमें ताले ठोकने की कार्रवाई सोमवार से ही शुरू हो गई है।
इसलिए अवैध हैं ये गार्डन
मैरिज गार्डन को शादी ब्याह या अन्य आयोजनों के लिए किराये पर देने के लिए संचालक को विधिवत रूप से अनुमति लेनी होती है। तभी किसी जगह को मैरिज गार्डन या धर्मशाला के रूप में किराये पर दिया जा सकता है। लेकिन कई संचालकों द्वारा मोटी कमाई करने के चक्कर में बगैर अनुमति के ही मैरिज गार्डन किराये पर दिये जा रहे हैं। चूंकि उनमें सुरक्षा का भी पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता है। इस कारण ऐसे अवैध मैरिज गार्डन पर ताला ठोककर सील किया जा रहा है।
आप भी रहें सावधान
जिन मैरिज गार्डन को नगर निगम द्वारा सील किया गया है। उनमें से कई मैरिज गार्डन ऐसे हैं। जिनमें हालही शादी ब्याह होना था, लोगों ने काफी दिन पहले ही उन्हें बुक कर दिया था। क्योंकि शादियों के सीजन में अधिकतर मैरिज गार्डन फुल रहते हैं। ऐसे में आप वही मैरिज गार्डन बुक करें, जो कि सभी तरह की अनुमति लेकर रखा हो और वहां सुरक्षा से लेकर सभी सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम हों, ताकि आपको शादी ब्याह में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे।