
Madhya Pradesh Weather Today : मध्यप्रदेश में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। खासकर इंदौर-बैतूल और बाड़वानी में तो हालात बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं तो लोगों के घरों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सभी डैम फुल हो चुके हैं, कई बार डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा चुका है।
इंदौर में शुक्रवार से इतनी तेज बारिश हो रही है कि सड़कों पर करीब 2 फीट से ज्याद पानी भर गया है। वहीं शहर के कई निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुस गया है। प्रशासन ने लोगों को सुरिक्षित जगह जाने के लिए निर्देश दे दिए हैं। इंदौर में शुक्रवार रात को यशवंत सागर डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।
बैतूल में भी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। कई गांव से शहर का संपर्क टूट गया है। इतना ही नहीं जिल की अधिकतर नदियां खतरे के ऊपर बह रही हैं। बैतूल में एक कार उफनती नदी में बह गई। बताया जाता है कि यह कार गूगल मैप देखकर जा रही थी, जो नदी में जा गिरी।
बड़वानी में भी तेज बारिश का दौर जारी है। जिले के राजघाट गांव का सरदार सरोवर बांध पूरी तरह से फुल हो गया है। तो वहीं खरगोन में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां 24 घंटे में 6 इंच पानी गिर चुका है। खरगोन के जिला अस्पताल में नाले का पानी घुस गया जो आईसीयू वार्ड के अंदर तक जा पहुंचा।
नर्मदापुरम भी शुकवार को तेज बारिश हुई, जिसके चलते तवा डैम के 3 गेट खोले गए। कई गांवों में पानी भर गया है। वहीं भोपाल और विदिशा में भी शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहा।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में अब तक 36.5 इंच बारिश हो चुकी है, यानि कोटा पूरा होने में सिर्फ आधा इंज बचा है। राज्य के सभी डैम के गेट ओपन हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।