आयकर विभाग की बड़ी रेड, गाड़ियों पर नर्मदा परिक्रमा के पोस्टर लगाकर अफसरों की टीम ने दी दबिश

प्रदेश में शुक्रवार सुबह जब लोग सोकर भी नहीं उठे, उससे पहले आयकर विभाग की टीम ने बड़ी छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी। अचानक पहुंची आईटी डिपार्टमेंट की टीम को देखकर कारोबारियों के होश उड़ गए। इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

 

subodh kumar | Published : Oct 6, 2023 6:19 AM IST / Updated: Oct 06 2023, 12:55 PM IST

बुरहानपुर. आयकर विभाग की टीम ने अचानक स्कूल, मर्बाल, चाय पत्ती कारोबारियों के साथ कॉलोनाइजर और इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मारा है। एक साथ छह से अधिक ठिकानों पर हुई इस कार्रवाई से अन्य कारोबारी भी टेंशन में आ गए। जिन ठिकानों पर ये कार्रवाई चल रही है, वहां पुलिस का भी सख्त पहरा है, किसी भी व्यक्ति को यहां आनेजाने नहीं दिया जा रहा है।

 

Latest Videos

गाड़ियों पर लगे थे नर्मदा परिक्रमा के पोस्टर

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में शुक्रवार अलसुबह आयकर विभाग की टीम ने एक साथ कई बड़े करोबा​रियों के ठिकानों पर छापा मारा है, आईटी की टीम ने अपनी सभी गा​ड़ियों पर नर्मदा परिक्रमा के पोस्टर लगा रखे थे, जिनमें आईटी विभाग के अफसर से लेकर कर्मचारी तक शामिल थे, ये गाड़ियां अचानक से बुरहानपुर में स्थित राणा मार्बल, मैक्रो विजन स्कूल, कॉलोनाइजर, इंजीनियर और चाय पत्ती के व्यापारियों के ठिकानों पर पहुंची और तुंरत दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।

टैक्स चोरी के मामले में मारा छापा

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम को बड़ी टैक्स चोरी की खबर मिलने पर दबिश दी है। अचानक करीब पांच से छह कारोबारियों के यहां आईटी की रेड पड़ने से न सिर्फ बुरहानपुर बल्कि प्रदेश भर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। अलसुबह पहुंची आईटी की टीम ने कारोबारियों के ठिकानों पर मौजूद लोगों को वहीं घेर लिया, किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया और अपनी जांच शुरू कर दी।

सुबह 4 बजे पहुंची थी कई टीम

आयकर विभाग की टीम कई ग्रुपों में अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर शुक्रवार अलसुबह करीब 4 बजे पहुंच गई थी, इन सभी गाड़ियों पर नर्मदा परिक्रमा के पोस्टर लगे हुए थे, जिससे किसी को भी ये शक नहीं हुआ कि इतनी अधिक संख्या में ये अफसर कहां जा रहे हैं, इस मामले में फिलहाल कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है, अफसर दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं और पुलिस बल किसी को भी इन ठिकानों से बाहर या किसी को अंदर नहीं जाने दे रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts