जबलपुर: रोड शो में पीएम मोदी ने लूट ली महफिल, फूलों की बारिश के बीच हर तरफ बस मोदी-मोदी

जबलपुर में रोड शो के दौरान समर्थक पीएम नरेंद्र मोदी के नारे लगाते रहे। फूलों से सजी गाड़ी पीएम मोदी प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के साथ मौजूद थे। 

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जबलपुर में दौरा किया। इस दौरान बड़े पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान सभास्थल पर मंच तक रोड शो के साथ पहुंचे। फूलों से सजे उनके रथ पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। रोड शो के बाद उन्होंने रानी दुर्गावती स्मारक और संग्रहालय का मॉडल का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए।

छोटे से रोड शो में लूट ली महफिल
प्रधानमंत्री ने सभा स्थल पर मंच तक ही रोड शो किया था, लेकिन इसमें भी समर्थकों के उत्साह ने उनमें नया जोश भर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा। जनता के बीच से गुजरने के दौरान पीएम मोदी बच्चों से लेकर बड़ों तक को अभिवादन स्वीकार करते दिख रहे थे। 

Latest Videos

फूलों की गाड़ी पर सवार होकर पहुंचे मंच तक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फूलों की गाड़ी पर सवार होकर मंच तक पहुंचे। इस दौरान दोनों तरफ ले लोग फूल मालाएं पीएम की तरफ फेंक रहे थे। प्रधानमंत्री भी लोगों की तरफ मालाएं फेंक कर उनका धन्यवाद दे रहे थे।

 पढ़ें पीएम मोदी का मुख्यमंत्री पर तंज, कहा- गहलोत जी आप आराम करें, राजस्थान का विकास हम कराएंगे

मोदी-मोदी के लगते रहे नारे
रोड शो के दौरान समर्थकों की ओर से कभी मोदी-मोदी तो कभी पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। पीएम मोदी के पोस्टर और होर्डिंग से पूरा परिसर पटा पड़ा था। हर तरफ भाजपा के झंडे लहरा रहे थे।

मोबाइल में रिकॉर्ड की तस्वीरें
रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक दोनों तरफ से पीएम मोदी के समर्थन में तालियां बजा रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री की तस्वीर लेने के लिए औऱ रोड शो का वीडियो बनाने के लिए भी लोग मोबाइल से कैमरे में रिकॉर्डिंग कर रहे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ