जबलपुर: रोड शो में पीएम मोदी ने लूट ली महफिल, फूलों की बारिश के बीच हर तरफ बस मोदी-मोदी

Published : Oct 05, 2023, 05:36 PM ISTUpdated : Oct 05, 2023, 06:40 PM IST
road show pm modi 00

सार

जबलपुर में रोड शो के दौरान समर्थक पीएम नरेंद्र मोदी के नारे लगाते रहे। फूलों से सजी गाड़ी पीएम मोदी प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के साथ मौजूद थे। 

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जबलपुर में दौरा किया। इस दौरान बड़े पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान सभास्थल पर मंच तक रोड शो के साथ पहुंचे। फूलों से सजे उनके रथ पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। रोड शो के बाद उन्होंने रानी दुर्गावती स्मारक और संग्रहालय का मॉडल का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए।

छोटे से रोड शो में लूट ली महफिल
प्रधानमंत्री ने सभा स्थल पर मंच तक ही रोड शो किया था, लेकिन इसमें भी समर्थकों के उत्साह ने उनमें नया जोश भर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा। जनता के बीच से गुजरने के दौरान पीएम मोदी बच्चों से लेकर बड़ों तक को अभिवादन स्वीकार करते दिख रहे थे। 

फूलों की गाड़ी पर सवार होकर पहुंचे मंच तक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फूलों की गाड़ी पर सवार होकर मंच तक पहुंचे। इस दौरान दोनों तरफ ले लोग फूल मालाएं पीएम की तरफ फेंक रहे थे। प्रधानमंत्री भी लोगों की तरफ मालाएं फेंक कर उनका धन्यवाद दे रहे थे।

 पढ़ें पीएम मोदी का मुख्यमंत्री पर तंज, कहा- गहलोत जी आप आराम करें, राजस्थान का विकास हम कराएंगे

मोदी-मोदी के लगते रहे नारे
रोड शो के दौरान समर्थकों की ओर से कभी मोदी-मोदी तो कभी पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। पीएम मोदी के पोस्टर और होर्डिंग से पूरा परिसर पटा पड़ा था। हर तरफ भाजपा के झंडे लहरा रहे थे।

मोबाइल में रिकॉर्ड की तस्वीरें
रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक दोनों तरफ से पीएम मोदी के समर्थन में तालियां बजा रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री की तस्वीर लेने के लिए औऱ रोड शो का वीडियो बनाने के लिए भी लोग मोबाइल से कैमरे में रिकॉर्डिंग कर रहे थे। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी