सार

राजस्थान में साल भर में 12वीं बार आज जोधपुर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान लाल डायरी का भी जिक्र किया।

जोधपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। पिछले 6 महीनों में राजस्थान की राजनीति में एक नाम कई बार लोगों की जुबान पर आया। वह नाम था लाल डायरी। आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इस लाल डायरी को उजागर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भाजपा ही लाल डायरी के राज खोलेगी।

पीएम मोदी ने सीएम गहलोत पर हमला  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आप विश्राम करिए। राजस्थान में विकास के काम हम करवाएंगे। यदि भाजपा सत्ता में आती है तो राजस्थान में खुशहाली आएगी। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेपरलीक मामले को लेकर खुलकर बोले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पेपर माफिया को भाजपा की सरकार आने पर जड़ से मिटा देंगे।

पढ़ें एक साल में 12वीं बार PM मोदी आ रहे राजस्थान, लेकिन इस बार बढ़ गई CM गहलोत की टेंशन

उज्ज्वला योजना में 600 में सिलेंडर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जोधपुर से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर सिर्फ ₹600 में मिल सकेगा। यह दिवाली के पहले देश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशी की बात है। देशभर की महिलाओं के अलावा राजस्थान के बीच 70 लाख परिवारों को इसका फायदा मिलेगा।

मोदी का दावा-रेलवे स्टेशन को भी एयरपोर्ट से अच्छा बनवाउंगा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब शानदार एयरपोर्ट बनाने का ट्रेंड चल रहा है लेकिन मैं तो रेलवे स्टेशन को भी एयरपोर्ट से बढ़िया बनाऊंगा। वही आज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की महिला विधायक खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। लगातार राजस्थान में महिला अपराध बढ़ते जा रहे हैं भाजपा यदि सत्ता में आएगी तो महिला सुरक्षा जरूर लेकर आएगी।